कैथल: जिले में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पानीपत-बठिंडा पाइप लाइन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो जगह से सेंध लगाए जाने का मामला सामने आया है. सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पानीपत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहायक निरीक्षक अभियंता रविराज ने बताया कि देर रात 12:00 बजे अज्ञात आरोपियों द्वारा पट्टी अफगान में कैथल माइनर के नीचे जा रही तेल की पाइप लाइन में तेल चोरी के उद्देश्य से 2 जगह वाल्व लगाए हुए थे.
शिकायत में बताया गया कि एक जगह 2 इंच मोटा और 6 इंच लंबा पाइप वेल्डिंग कर उसके ऊपर दो वाल्व लगाए गए थे. वहीं दूसरी जगह 2 इंच का निप्पल के ऊपर 2 इंच का वाल्व लगाया हुआ था. आरोप है कि अज्ञात आरोपी ने राष्ट्र की संपत्ति के साथ छेड़छाड़ की है .पुलिस ने विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी का ईमेल विदेश से हैक, हैकर्स ने लगाया सवा करोड़ का चूना