सोनीपत: गोहाना जींद रोड पर स्थित खानपुर खुर्द गांव के खेतों में एक 40 साल के व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. सोमवार की सुबह अपने खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा तो गांव के सरपंच को इसके बारे में जानकारी दी. जिसके बाद गांव के सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया.
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
शव की नहीं हो पाई है पहचान
बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि आज फोन पर सूचना मिली की खानपुर खुर्द गांव के पास स्थित एक रबजाह के साथ लगते खेतों में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. शव की पहचान के लिए इसके फोटो को आसपास दिखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिट एंड रन: फर्राटा भरती कार ने 23 वर्षीय युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत
मौके से थोड़ी दूर पर मिला है खाली गिलास
उन्होंने बताया कि शव के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. इसने पजामे में पेशाब किया है, जिससे लगता है कि इसने शराब पी रखी थी. हालांकि मौके पर शराब की खाली बोतल तो नहीं मिला है, लेकिन गिलास जरूर मिला है. इस व्यक्ति के मौत के क्या कारण रहा होगा. इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दिनदहाड़े SUV सवार युवक की गोली मारकर हत्या