सिरसा: शहर के डीसी कॉलोनी में शाम को बाइक सवार दो युवक स्कूटी सवार महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन युवक भागने में कामयाब हो गए. मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे युवक सीसीटीवी में कैद हो गए.
ये भी पढ़ें: व्यापारी को लूटने आए बदमाशों को अपनी बाइक भी छोड़कर भागना पड़ा, जानिए क्या है माजरा
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से पता चला की आरोपी युवक हिसार रोड की ओर फरार हुए हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने युवकों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित महिला पारुल ने बताया की वो अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थी. पर्स स्कूटी की जाली में रखा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और स्कूटी को अनबैलेंस कर दिया. जिसके बाद एक युवक ने स्कूटी में रखा पर्स उठाया और मोटरसाइकिल पर सवार हो गया. उसने शोर भी मचाया, लेकिन दोनों भागने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में मनी ट्रांसफर ऑफिस में 4 लाख की लूट, 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गली में लगे सीसीटीवी में मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे युवक कैद हो गए. सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है. वहीं इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हिसार रोड पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवकों को काबू कर लिया जाएगा.