कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश दिन दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के अमीन गांव से सामने आया है. जहां एक युवक पर आरोपियों ने दिनदहाड़े 7 से 8 राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जांच की जा रही है. अभी तक ये नहीं पता चला है कि पूरा मामला क्या था. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. बदमाश आए दिनों हत्या, लूट, रेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है लेकिन अपराध कम नहीं हो रहा है.