रोहतक: बैंक कर्मचारी बन भोले-भाले लोगों को ठगने वाले बड़े गिरोह का साइबर सेल ने भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए ये आरोपी कॉल सेंटर में काम करते थे और दूसरे साइबर ठगों को डाटा चुरा कर देते थे. जिसके बदले में इन्हें मोटा कमीशन मिलता था.
पुलिस के अनुसार ठगों के तार पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य कई राज्यों में है. पुलिस ने दो आरोपियों को रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ की जा सके. वहीं रोहतक पुलिस ने ओएलएक्स पर फौजी की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में 4 करोड़ की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल थाने में 13 मार्च को सोनू नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक फर्जी कॉल आने के बाद ओटीपी पूछा गया और उनके खाते से दो लाख रुपये साफ हो गए. जिसके आधार पर मामला साइबर सेल रोहतक में आया.
इसके बाद पुलिस ने जांच की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कॉल सेंटर में काम करते थे और जरूरी डेटा चुराकर और फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के पास फोन करते थे और उनके बैंकों की जानकारी लेते थे.
ये भी पढ़ें: गिरफ्त में आए ATM क्लोनिंग के 'मास्टर माइंड', 100 से ज्यादा वारदातों को दे चुके थे अंजाम
वहीं दूसरी तरफ ओएलएक्स पर फौजी की फर्जी आईडी बना कर लोगों को ठगने का एक और मामला सामने आया है. रोहतक जिले के भालोट गांव में विजय नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने अपने आप को फौजी बताकर अपनी अल्टो K10 कार सेल करने की बात कहकर 1 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरीदाबाद के रहने वाले वसीम खान नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में साइबर सेल के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि ये लोग कॉल सेंटर में काम करते थे और इनके संपर्क दूसरे राज्यों में बैठे कई और ठगों से है. उन्होंने कहा कि ये डाटा चुरा कर उन लोगों को देते थे. जिसकी एवज में इन्हें मोटा कमीशन मिलता है. कुलदीप सिंह ने बताया कि ऐसा ही एक मामला और पकड़ा गया है. जिसमें एक व्यक्ति ओएलएक्स पर फौजी की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि फिलहाल सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई, लेकिन दो आरोपी जो मामले में मुख्य रूप से शामिल है उनका रिमांड हासिल किया गया. ताकि और लोगों तक पहुंचा जा सके.
पुलिस ने बताया कि इन ठगों के तार पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कई अन्य राज्यों में हो सकते हैं. इसलिए उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही साइबर सेल के एसएचओ कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को ना दें.