हिसार: आम लोगों के फर्जी बीमे कर उनके साथ मिलकर क्लेम राशि हड़पने के मुख्य आरोपी धर्मखेड़ी निवासी सुनील का रिमांड तीन दिन और बढ़ा दिया है. इकनॉमिक सेल हांसी ने आरोपी को गिरफ्तार कर 20 मार्च को अदालत में पेश किया था. जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शुक्रवार को रिमांड पूरा होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां पुलिस मांग पर अदालत ने उसका तीन दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें:फर्जी बीमा हड़पने का मामला, आरोपी डॉक्टर अब तक कर चुका है 156 पोस्टमार्टम
आरोपी के पास से 40 हजार रुपये की नकदी हुई बरामद
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सुनील की गाड़ी व 40 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. रिमांड के दौरान पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाएगी. वहीं पुलिस की जांच के दौरान सुनील ने एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का नाम भी बताया था. जिसमें बड़छप्पर निवासी लाभ सिंह उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो धर्मखेड़ी सब सेंटर में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर कार्यरत है. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
अब तक 281 लोगों के कराए हैं फर्जी बीमा
कैंसर और अन्य जानलेवा बीमारियों के पीड़ित दो मरीजों का बीमा करवाकर फर्जी तरीके से लाखों रुपये हड़पने के आरोप में रोहतक एसटीएफ ने नरवाना के सलीम को गिरफ्तार किया है. सलीम एसटीएफ के पास पुलिस रिमांड पर है. उसने नारनौंद, बास व हांसी में फर्जी बीमा करवाए थे. हांसी सिटी थाने में दर्ज एक मुकदमे के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच दिन के रिमांड पर चला रहा है. आरोपी के खिलाफ बास, हांसी, जींद और करनाल में भी केस दर्ज हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी 2012 से इस गिरोह में काम कर रहा है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अब तक 281 लोगों के फर्जी बीमे करवाए हैं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की बीमा राशि के चक्कर में हुआ था फर्जी मर्डर, हिसार एसपी ने की पुष्टि
फर्जी तरीके से बीमा कराकर बीमा कंपनियों को चूना लगाने का आरोप
वहीं हांसी की इकनॉमिक सेल के इंचार्ज उमेद सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके से बीमे करवाकर बीमा कंपनियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के मुख्य आरोपी का अदालत ने तीन दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. वहीं एक आरोपी लाभ सिंह को भी गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.