रोहतक/चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक फिर विवादों में घिर गए हैं. आमिर खान के तुर्की दौरे को लेकर वीएचपी कई सवाल खड़े किए हैं. वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने आमिर खान के इस दौरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी फिल्म के निर्माण के लिए तुर्की जाना और फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना ये महज संयोग नहीं हो सकता.
साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए आमिर खान और तुर्क दोनों की पृष्ठभूमि को समझना चाहिए. वहीं तुर्की देश पर उन्होंने कहा कि तुर्की वो देश है. जिसने भारत के धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था और पाकिस्तान का समर्थन किया था और भारत के आंतरिक मामलों में दखल दिया था.
जैन ने कहा कि तुर्की ने भारत विरोधी कई चालों में हिस्सा लिया और उनको फंडिंग भी की है. तुर्की देश अपनी कट्टर पंथी छवि का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है और मुश्लिम देशों में पॉपुलर होना चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो खलीफा जो पूरी दुनिया में आतंक फैलाने के लिए प्रशिद्ध हुआ करता था, वो खलीफा की उस गद्दी को मुस्लिम देशों के समर्थन से वापस लाना चाहता है.
साथ ही आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा कि आमिर खान वहीं है. जिनको कुछ समय पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां रहने में डर लगता था. यहां उनकी सुरक्षा खतरे में दिखाई देती है. उनकी पाकिस्तान के प्रति इतनी नर्मी और भारत का इतना अपमान, इसका क्या कारण ये आमिर खान को स्पष्ट करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आमिर खान ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए. आज उनकी जो ऊंचाई बनी है. उसके पीछे भारत की जनता का ही प्यार है. वहीं उनको इतनी ऊंचाई तक लेकर आया है. इसलिए भारत के प्रति नफरत निर्माण करना और भारत के दुश्मनों के प्रति प्यार दिखाना. ये दोनों चीजें उनके लिए भारी पड़ सकती हैं.
ये भी पढे़ं:-अशोक तंवर के साथ दिल्ली में मारपीट! पत्नी ने पूर्व पति पर लगाए आरोप
बता दें कि इन दिनों आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को लेकर तुर्की में हैं. वहां पर उन्होंने राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की. उनकी मुलाकात इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में हुई. इस मुलाकात की फोटो पत्नी एमीन एर्दोगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद से आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं.