रोहतक: कोई भी ड्रोन उड़ाने के लिए जिला प्रशासन की परमिशन जरूरी होती है लेकिन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में छात्राओं के हॉस्टल पर पिछले 20 दिनों से ड्रोन उड़ रहा है जिसे लेकर छात्राओं में दहशत का माहौल है कि कोई उनकी निजता का हनन कर रहा है.
ये ड्रोन केवल महिला हॉस्टल के ऊपर ही मंडराता हुआ दिखाई देता है, जिसकी कल देर रात छात्राओं ने वीडियो भी बनाई. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और जिला पुलिस अधीक्षक को इस बारे में कार्रवाई करने के लिए लिख दिया गया है.
वहीं छात्राओं का प्रशासन पर आरोप है कि पिछले 20 दिन से यह चल रहा है और प्रशासन को शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस ड्रोन को गिराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही यह पता कर पाए हैं कि आखिर यह ड्रोन उड़ा कौन रहा है.
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला छात्रावासों में लगभग 2500 छात्राएं रहती हैं जिनकी निजता का हनन हो रहा है. हालात ये बने हुए हैं कि इस ड्रोन के डर की वजह से वह हॉस्टल के अंदर खुले रूप से घूम भी नहीं पा रही है. यहां तक कि उनकी नींद भी उड़ी हुई है.
अब ये कोई शरारती तत्व कर रहा है या कोई अन्य इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. इसकी शिकायत वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार कर चुकी है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. छात्राओं का कहना है कि अगर इसका कोई समाधान नहीं हुआ तो वे हड़ताल करने पर मजबूर होंगी. देर रात इस मामले को लकर छात्राओं ने कुलपति आवास पर हंगामा भी किया था.