ETV Bharat / city

रोहतकः सीवरेज लाइन में महिला व 2 बच्चों की लाश मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस - सीवरेज लाइन में महिला व 2 बच्चों की लाश

रोहतक शहर में सीवरेज लाइन से महिला और दो बच्चों का शव बरामद (Three dead bodies found in sewerage line in Rohtak) हुआ है. शव गली-सड़ी होने के कारण पुलिस को शिनाख्त करने में परेशानी पेश आ रही है. इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज परविंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Three dead bodies found in sewerage line in Rohtak
रोहतक में सीवरेज लाइन में मिली तीन लोगों की लाश
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:14 PM IST

रोहतक: शहर में ड्रेन नंबर 8 के पास बुधवार को सीवरेज लाइन में एक महिला व दो बच्चों के शव गली-सड़ी अवस्था में मिले (Three dead bodies found in sewerage line in Rohtak) हैं, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने तीनों शवों को पीजीआईएमएस के शव गृह में रखवा दिया है.

सिटी पुलिस स्टेशन की टीम को बुधवार को सूचना मिली कि ड्रेन नंबर 8 के पास सीवरेज लाइन में शव पड़े हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पर 3 शव थे, जिनमें एक महिला व 2 छोटे बच्चे थे. महिला की उम्र करीब 30-32 वर्ष लग रही है. दाहिने हाथ में हरे रंग की चूड़ी है और महिला नीले रंग की सूट में है. बच्चों में एक की उम्र करीब 4-5 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 2-2.5 वर्ष लग रही है. शव गली-सड़ी अवस्था में होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बच्चे लड़के हैं या लड़की.

मृतकों के शवों को देखकर लग रहा है कि यह करीब 7-10 दिन पुराने हैं. लंबे समय तक पड़े रहने के कारण शवों की हालत अधिक खराब (Crime News in Rohtak) हो गई है. पुलिस टीम ने शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों शवों को पीजीआईएमएस भिजवा दिया. साथ ही यह सूचना सोशल मीडिया पर भी डाल दी है, ताकि मृतकों की पहचान हो पाए. आसपास के क्षेत्र व जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है कि कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं है.

इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज (Indira Colony Police Post Incharge) परविंद्र ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अगर इस संबंध में किसी के पास कोई सूचना या जानकारी हो तो सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मोबाइल नंबर 7082999115 पर व चौकी प्रभारी इंदिरा कॉलोनी रोहतक 7082999134 संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पश्चिमी यमुना नहर से मिली दो लापता बहनों की लाश, युवक पर लगा हत्या का आरोप

रोहतक: शहर में ड्रेन नंबर 8 के पास बुधवार को सीवरेज लाइन में एक महिला व दो बच्चों के शव गली-सड़ी अवस्था में मिले (Three dead bodies found in sewerage line in Rohtak) हैं, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने तीनों शवों को पीजीआईएमएस के शव गृह में रखवा दिया है.

सिटी पुलिस स्टेशन की टीम को बुधवार को सूचना मिली कि ड्रेन नंबर 8 के पास सीवरेज लाइन में शव पड़े हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पर 3 शव थे, जिनमें एक महिला व 2 छोटे बच्चे थे. महिला की उम्र करीब 30-32 वर्ष लग रही है. दाहिने हाथ में हरे रंग की चूड़ी है और महिला नीले रंग की सूट में है. बच्चों में एक की उम्र करीब 4-5 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 2-2.5 वर्ष लग रही है. शव गली-सड़ी अवस्था में होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बच्चे लड़के हैं या लड़की.

मृतकों के शवों को देखकर लग रहा है कि यह करीब 7-10 दिन पुराने हैं. लंबे समय तक पड़े रहने के कारण शवों की हालत अधिक खराब (Crime News in Rohtak) हो गई है. पुलिस टीम ने शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों शवों को पीजीआईएमएस भिजवा दिया. साथ ही यह सूचना सोशल मीडिया पर भी डाल दी है, ताकि मृतकों की पहचान हो पाए. आसपास के क्षेत्र व जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है कि कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं है.

इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज (Indira Colony Police Post Incharge) परविंद्र ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अगर इस संबंध में किसी के पास कोई सूचना या जानकारी हो तो सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मोबाइल नंबर 7082999115 पर व चौकी प्रभारी इंदिरा कॉलोनी रोहतक 7082999134 संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पश्चिमी यमुना नहर से मिली दो लापता बहनों की लाश, युवक पर लगा हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.