रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज दोनों छात्र गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों छात्र गुट टकराव की स्थिति में भी आ गए थे. समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाला और छात्रों को अलग-अलग किया.
वामपंथ और दूसरे छात्र गुटों का आरोप है कि एबीवीपी के छात्र जेएनयू की तरह यहां भी अशांति फैलाना चाहते हैं. वहीं एबीवीपी छात्र संगठन का कहना है कि अगर उनके ऊपर हमला होता है तो वह इसका डटकर जवाब देंगे. फिलहाल विश्वविद्यालय में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
एमडीयू में पहले एबीवीपी ने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के गेट नंबर-2 पर पुतला फूंका. उसके ठीक 2 घंटे बाद वामपंथ और दूसरे छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए एबीवीपी का पुतला फूंका. जब दूसरे संगठन प्रदर्शन कर रहे थे तो अपने खिलाफ लग रहे नारों से खफा होकर अचानक एबीवीपी छात्र संगठन के छात्र उनके सामने ही खिलाफत में नारे लगाने लगे.
ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी
एबीवीपी के छात्रों ने वामपंथ पर आरोप लगाया है कि जेएनयू में उनके छात्र साथियों के साथ उन्होंने मारपीट की है और उनको घायल कर दिया है. उसी के विरोध में आज वह प्रदर्शन कर रहे हैं. एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि अगर यहां भी ऐसी स्थिति पैदा हुई तो उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे.
वही वामपंथियों के साथ दूसरे छात्र संगठनों ने बताया कि वह जेएनयू में स्टूडेंट के साथ हुई मारपीट के विरोध में एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तभी एबीवीपी के छात्र उनके सामने आकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे स्पष्ट हो गया है कि ये लोग इस विश्वविद्यालय में भी अशांति फैलाना चाहते हैं.
छात्रों ने चेतावनी दी है कि वह बीजेपी, आरएसएस और एबीवीपी से डरते नहीं है. अगर वह इस तरह से तनाव पैदा करेंगे तो वह लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि एबीवीपी के छात्र पहले से ही तैयारी करके बैठे हैं और उन्हें लगता है कि वे इस विश्वविद्यालय में भी टकराव की स्थिति पैदा करेंगे.
ये भी पढ़िए: फरीदाबादः 13 महीने की मासूम के साथ 'दरिंदगी', लोगों ने की फांसी की मांग