रोहतक: जिले में गांव सुंडाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में टीचर के साथ मारपीट की गई. ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ही अध्यापक पर डंडों से हमला बोल दिया.
इस हमले में अध्यापक को काफी चोटें आई हैं. पीड़ित अध्यापक ने मामले की शिकायत काहनौर पुलिस चौकी को दी है. पीड़ित अध्यापक ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल की एक लड़की को गेंद मार दी थी, जिसके चलते उसने छात्र को डांट लगाई थी. जिसकी वजह से उसके साथ मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: स्टूडेंट लीडर कनुप्रिया पर लगे देशद्रोह के आरोप, अब मिली जान से मारने की धमकी
बुधवार को सुबह जब शिक्षक ओमबीर स्कूल में था तो उसी समय छात्र अपने 15 -20 साथियों और परिजनों के साथ स्कूल में पहुंचा और अध्यापक को डंडों और मुक्कों से मारना शुरू कर दिया. इसी बीच स्कूल के अन्य अध्यापकों ने बीच बचाव करते हुए ओमबीर को उनसे छुड़वाया.
फिलहाल पीड़ित शिक्षक ओमबीर ने इसकी शिकायत काहनौर पुलिस चौकी में दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने पीड़ित अध्यापक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.