ETV Bharat / city

बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी: जेपी दलाल - रोहतक ताजा खबर

रोहतक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की फसलों को लेकर कहा कि जिन किसानों की फसलें बारिश के कारण खराब हो गई (crops damaged in haryana) हैं. उनकी स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी.

Crops damaged in haryana
बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 4:52 PM IST

रोहतक: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की फसलों को लेकर कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से खराब हुई फसलों (crops damaged in haryana) की स्पेशल गिरदावरी कराई (crops Special girdawari in haryana) जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, उन्हें कंपनी की ओर से मुआवजा मिलेगा, जबकि बाकी किसानों को उपायुक्तों की रिपोर्ट के आधार पर खराब फसल का मुआवजा दिया जाएगा.

कृषि के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी : कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान पीएम मोदी के मन की बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा के एक शहद उत्पादक किसान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी प्रदेश (Haryana leader in agriculture sector) है. हरियाणा सरकार लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए अग्रसर है. उन्होंने किसानों से परंपरागत खेती छोड़कर शहद का उत्पादन, मछली पालन और मशरूम आदि का उत्पादन करने की अपील की.

बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी

बागवानी और सब्जी उत्पादन पर सब्सिडी: उन्होंने कहा कि बागवानी के किसान बढ़ रहे हैं. बागवानी और सब्जी की लागत ज्यादा है लेकिन आमदनी भी अधिक (Subsidy on vegetable production in Haryana) है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बागवानी और सब्जी उत्पादन पर सब्सिडी दे रही है. जेपी दलाल ने फसल बीमा योजना को किसानों के लिए लाभकारी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को करीब 5200 करोड़ रूपए मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि प्रीमियम करीब 1500 करोड़ रूपए दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक है.

जबरन टैक्स वसूलने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई: कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने बताया कि किसानों की ओर से उनके पास शिकायत आई थी कि पशुओं की खरीद फरोख्त के दौरान कई कंपनी जबरन टैक्स वसूल कर रही है, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की इस तरह की गुंडगर्दी को सहन नहीं किया जाएगा और सरकार कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

मानसून सत्र में जनहित के मुद्दे उठाए विपक्षी पार्टी: वहीं, हरियाणा विधानसभा के 8 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर जेपी दलाल ने विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वह जनहित के मुद्दे उठाएं. संसद की तरह समय व्यर्थ न करें. उन्होंने कहा कि विपक्ष सार्थक भूमिका अदा नहीं कर रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. हर घर तिरंगा को लेकर मंत्री ने कहा कि इस अभियान से राष्ट्र भक्ति की भावना जागृति होगी.

रोहतक: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की फसलों को लेकर कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से खराब हुई फसलों (crops damaged in haryana) की स्पेशल गिरदावरी कराई (crops Special girdawari in haryana) जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, उन्हें कंपनी की ओर से मुआवजा मिलेगा, जबकि बाकी किसानों को उपायुक्तों की रिपोर्ट के आधार पर खराब फसल का मुआवजा दिया जाएगा.

कृषि के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी : कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान पीएम मोदी के मन की बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा के एक शहद उत्पादक किसान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी प्रदेश (Haryana leader in agriculture sector) है. हरियाणा सरकार लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए अग्रसर है. उन्होंने किसानों से परंपरागत खेती छोड़कर शहद का उत्पादन, मछली पालन और मशरूम आदि का उत्पादन करने की अपील की.

बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी

बागवानी और सब्जी उत्पादन पर सब्सिडी: उन्होंने कहा कि बागवानी के किसान बढ़ रहे हैं. बागवानी और सब्जी की लागत ज्यादा है लेकिन आमदनी भी अधिक (Subsidy on vegetable production in Haryana) है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बागवानी और सब्जी उत्पादन पर सब्सिडी दे रही है. जेपी दलाल ने फसल बीमा योजना को किसानों के लिए लाभकारी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को करीब 5200 करोड़ रूपए मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि प्रीमियम करीब 1500 करोड़ रूपए दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक है.

जबरन टैक्स वसूलने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई: कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने बताया कि किसानों की ओर से उनके पास शिकायत आई थी कि पशुओं की खरीद फरोख्त के दौरान कई कंपनी जबरन टैक्स वसूल कर रही है, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की इस तरह की गुंडगर्दी को सहन नहीं किया जाएगा और सरकार कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

मानसून सत्र में जनहित के मुद्दे उठाए विपक्षी पार्टी: वहीं, हरियाणा विधानसभा के 8 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर जेपी दलाल ने विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वह जनहित के मुद्दे उठाएं. संसद की तरह समय व्यर्थ न करें. उन्होंने कहा कि विपक्ष सार्थक भूमिका अदा नहीं कर रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. हर घर तिरंगा को लेकर मंत्री ने कहा कि इस अभियान से राष्ट्र भक्ति की भावना जागृति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.