रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी जिले के केएलपी कॉलेज में हंगामा (Ruckus in KLP College Rewari) हो गया. स्टूडेंट ने कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. हंगामे की सूचना पाकर कॉलेज में पुलिस भी पहुंच चुकी है. केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के छात्रों ने कहा कि प्राचार्य मनमानी कर रहे हैं. बच्चों के साथ उनका व्यवाहर ठीक नहीं है.
रेवाड़ी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों (Student Protest In Rewari) ने आरोप लगाया कि शनिवार को केएलपी कॉलेज सोसाइटी के प्रधान के भतीजे को कॉलेज के अंदर ही एक कार में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था. प्राचार्य ने मामले में कार्रवाई करने की बजाए उसे रफा-दफा कर दिया. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. इस घटना के बाद कैमरे हटा दिए, जबकि उनकी वायर अभी भी लगी हुई है. विद्यार्थियों ने कहा कि वह भी जानना चाहते है कि आखिर उस दिन क्या हुआ, जिसे चोरी छिपे दबा दिया गया.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के अंदर माहौल ठीक नहीं है. छात्र-छात्राओं को आपस में बातचीत भी नहीं करने दी जाती. बीए फाइनल ईयर की छात्रा कविता ने आरोप लगाया कि मुझे 2 साल कॉलेज में पढ़ाई करते हुए हो गए लेकिन प्राचार्य का रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने प्राचार्य को हटाने की मांग की.
छात्रा ने कहा कि प्राचार्य शनिवार वाली घटना को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. छात्रा तान्या ने कहा कि जो हुआ है, वो हम सब जानते है. प्राचार्य इसे दबाने की कोशिश कर रहे है. सीसीटीवी कैमरे क्यो हटवाएं. खुद के लिए कोई नियम कायदे नहीं है, जबकि बच्चों को परेशान किया जा रहा है.
वहीं छात्रों के आरोप को प्राचार्य ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर बच्चे कॉलेज के बाहर के बच्चे हैं. प्रदर्शनकारी बच्चों ने उनके सामने कोई बात नहीं रखी. कॉलेज सोसाइटी प्रधान का भतीजा अपने किसी दोस्त मिलने गया था. उसने मुझसे परमिशन ली थी, लेकिन मैंने कहा था कि वह अपने दोस्त को कॉलेज से बाहर ले जाकर मिल ले. हमने कॉलेज में स्टूडेंट और बाहर के किसी बच्चे को वाहन अंदर प्रवेश नहीं करने देते है. जब मैं रूटीन चैकिंग पर पहुंचा तो पार्किंग में वो बच्चा कार में अपने दोस्त के साथ बैठा था लेकिन आपत्तिजनक जैसी कोई बात नहीं है. बच्चों को सिर्फ यही प्रॉब्लम थी कि ये लड़का कार लेकर अंदर कैसे आया हुआ है.