ETV Bharat / city

रोहतक: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के किए चालान - रोहतक पुलिस ने 1 करोड़ 31 लाख किए चालान

रोहताक: लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के चालान किए जा चुके हैं. साथ ही इस दौरान 185 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

rohtak police did 1 crore 31 lakh of  challan during lockdown
rohtak police did 1 crore 31 lakh of challan during lockdown
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:12 PM IST

रोहतक: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. लेकिन इसके बाबजूद भी कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से अपील कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा रहें हैं. लेकिन कुछ लोग ना तो कोरोना के कहर से डर रहें हैं और ना ही पुलिस प्रशासन से. ये लोग बेवजह सड़को पर घूम रहें है. वहीं रोहतक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान बे रोहतक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं. रोहतक पुलिस अब तक 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के चालान कर चुकी है. साथ ही 185 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते देखने को मिल रहें हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार चालान कर रही है. साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से लगातार अपने अपने घरों मे रहने की अपील भी कर रहें हैं. लेकिन कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुएं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती से काम ले रही है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 115 एफआरआई दर्ज की गई हैं. जिसमें 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 3721 लोगों के चालान कर 1 करोड़ 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही जमानत पर छूटे लोगों को घर मे नजरबंद किया गया है. जिनपर लगातार नजर बनाए हुएं हैं.

रोहतक: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. लेकिन इसके बाबजूद भी कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से अपील कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा रहें हैं. लेकिन कुछ लोग ना तो कोरोना के कहर से डर रहें हैं और ना ही पुलिस प्रशासन से. ये लोग बेवजह सड़को पर घूम रहें है. वहीं रोहतक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान बे रोहतक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं. रोहतक पुलिस अब तक 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के चालान कर चुकी है. साथ ही 185 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते देखने को मिल रहें हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार चालान कर रही है. साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से लगातार अपने अपने घरों मे रहने की अपील भी कर रहें हैं. लेकिन कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुएं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती से काम ले रही है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 115 एफआरआई दर्ज की गई हैं. जिसमें 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 3721 लोगों के चालान कर 1 करोड़ 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही जमानत पर छूटे लोगों को घर मे नजरबंद किया गया है. जिनपर लगातार नजर बनाए हुएं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.