रोहतक: रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा कोविड-19 अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती कुछ समय के लिए रोक दी गई थी. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया था कि ट्रॉमा सेंटर में कोविड-19 मरीजों के लिए करीब 120 बेड हैं और वहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग काफी अधिक बढ़ गई है. जिसके चलते जो मरीज फिलहाल एडमिट हैं, उन्हें ही मुश्किल से ऑक्सीजन की सप्लाई हो पा रही है. लेकिन अब फिर से अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है.
रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के लिए बनाए गए ऑक्सीजन टैंक में हर 2 दिन में ऑक्सीजन डालना जरूरी होता है, लेकिन किन्ही कारणों से ऑक्सीजन न मिलने के चलते ऑक्सीजन नहीं डली. इसलिए फिलहाल नए मरीजों को ऑक्सीजन की कमी दूर होने तक भर्ती नहीं किया जाएगा. ताकि पुराने भर्ती मरीजों की जान को बचाया जा सके.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया ने कहा कि पीजीआईएमएस के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ संपर्क में हैं कि रात के अंदर ही किसी तरह ऑक्सीजन की सप्लाई पीजीआईएमएस में आ जाए ताकि नए मरीजों को भी भर्ती किया जा सके. डॉं पुष्पा दहिया ने बताया कि पुराने मरीजों को किसी तरह ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन देकर काम चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरप्लस ऑक्सीजन के बाद भी ऐसी किल्लत कि अस्पताल में गाड़ी पहुंचते ही मच गई लूट