रोहतक: परिवार सहित कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के अनुसार अभी कोरोना का तीसरा फेज चल रहा है. इसलिए सभी लोग वैक्सीन लगवाएं.
रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने खुशी भी जाहिर करते हुए कहा कि करीब 50 देशों को भारत से वैक्सीन सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए उनसे बचें. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को परिवार समेत रोहतक के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ नेता भी आगे आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद भाजपा नेता भी आगे आ रहे हैं. मंगलवार को रोहतक भाजपा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने परिवार समेत कोरोना वैक्सीन लगवाई है.
ये भी पढ़ें- कैथल में 35 छात्रों के संक्रमित मिलने पर बोले सीएमओ- अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है
डॉ. अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी रीटा शर्मा ने रोहतक के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. साथ ही भाजपा सांसद ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आरोप भी लगाए की कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता और सबको अफवाह छोड़ कर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.
साथ ही डॉ. अरविंद शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसका तीसरा फेज शुरू हो चुका है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ. अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के लिए बड़ी खुशी की बात है कि भारत से करीब 50 देशों को कोरोना वैक्सीन सप्लाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे देश हैं, जिनमें वैक्सीन बनाने की क्षमता नहीं है. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री के प्रयास से उन देशों में भी वैक्सीन दी जा रही है. डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सबको आगे आना चाहिए और वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 231 नए कोरोना केस, रिकवरी रेट हुआ 98.12 प्रतिशत