ETV Bharat / city

मोदी की 'सुनामी' में दीपेंद्र ने दी कड़ी टक्कर, सुबह 4 बजे घोषित हुआ रिजल्ट

शुक्रवार सुबह 4 बजे रोहतक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित हुआ. जिसमें दीपेंद्र हुड्डा की हार हुई है.

दीपेंद्र नहीं बचा पाए साख
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:17 AM IST

रोहतक: 17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम शुक्रवार सुबह 4 बजे घोषित हुआ. बीजेपी के डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार 503 वोटों से हरा दिया.

चुनाव परिणाम घोषित होने में हुई देरी
डाक मतों की गणना और कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव एजेंट चंद्रसेन दहिया ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी थी. जिसकी वजह से चुनाव परिणाम घोषित होने में देरी हुई.

दीपेंद्र हुड्डा के लिए सीट क्यों इतना मायने रखती थी वो भी जानिए:
रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार का गढ़ रही है. हरियाणा बनने से पहले ये सीट पंजाब में थी. 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर आज तक इस सीट पर कांग्रेस 10 बार जीती है. इस जीत में हुड्डा परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि, 10 में से 8 बार हुड्डा परिवार ने कांग्रेस के लिए ये सीट जीती है. रणबीर हुड्डा की तीसरी पीढ़ी दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा सांसद हैं.

बीजेपी ने रोहतक सीट पर रचा इतिहास
बीजेपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि यहां से किसी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. नहीं तो इससे पहले बीजेपी ने कभी इस सीट पर कब्जा नहीं जमा पाई. यहां तक की पिछले चुनावों में मोदी लहर में भी रोहतक एकमात्र ऐसी सीट थी, जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

हालांकि इस सीट पर 1962 में जनसंघ के उम्मीदवार लहरी सिंह विजय हासिल कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे थे. 1971 में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार मुख्तियार सिंह चुनाव जीते थे. 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के बाद पूरे देश में कांग्रेस विरोधी लहर थी. 1977 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो इस सीट पर भारतीय लोकदल के उम्मीदवार शेर सिंह जीते थे. इस चुनाव में भारतीय लोकदल ने हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थी.

रोहतक: 17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम शुक्रवार सुबह 4 बजे घोषित हुआ. बीजेपी के डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार 503 वोटों से हरा दिया.

चुनाव परिणाम घोषित होने में हुई देरी
डाक मतों की गणना और कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव एजेंट चंद्रसेन दहिया ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी थी. जिसकी वजह से चुनाव परिणाम घोषित होने में देरी हुई.

दीपेंद्र हुड्डा के लिए सीट क्यों इतना मायने रखती थी वो भी जानिए:
रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार का गढ़ रही है. हरियाणा बनने से पहले ये सीट पंजाब में थी. 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर आज तक इस सीट पर कांग्रेस 10 बार जीती है. इस जीत में हुड्डा परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि, 10 में से 8 बार हुड्डा परिवार ने कांग्रेस के लिए ये सीट जीती है. रणबीर हुड्डा की तीसरी पीढ़ी दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा सांसद हैं.

बीजेपी ने रोहतक सीट पर रचा इतिहास
बीजेपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि यहां से किसी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. नहीं तो इससे पहले बीजेपी ने कभी इस सीट पर कब्जा नहीं जमा पाई. यहां तक की पिछले चुनावों में मोदी लहर में भी रोहतक एकमात्र ऐसी सीट थी, जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

हालांकि इस सीट पर 1962 में जनसंघ के उम्मीदवार लहरी सिंह विजय हासिल कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे थे. 1971 में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार मुख्तियार सिंह चुनाव जीते थे. 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के बाद पूरे देश में कांग्रेस विरोधी लहर थी. 1977 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो इस सीट पर भारतीय लोकदल के उम्मीदवार शेर सिंह जीते थे. इस चुनाव में भारतीय लोकदल ने हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थी.

 Download link 
4 files 
ROHTAK-BJP WON-BYTE ARVINND SHARMA.mp4
ROHTAK-BJP WON- BYTE DR YASH GARG.mp4 
ROHTAK-BJP WON-02 SHOTS.mp4 
ROHTAK-BJP WON-01 SHOTS.mp4

 रोहतक
सुबह 4 बजे घोषित हुआ रोहतक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम
बीजेपी के डा. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को 7503 वोटों से हराया
कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव एजेंट चंद्रसेन दहिया ने निर्वाचन अधिकारी को दी थी 3 शिकायत
शिकायत की वजह से देरी से आया परिणाम
अरविंद शर्मा को 5 लाख 73 हजार 845 और दीपेंद्र हुड्डा को 5 लाख 66 हजार 342 वोट मिले

एंकर रीडः रोहतक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम शुक्रवार सुबह 4 बजे घोषित हुआ। भाजपा के डा. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार 503 वोटों से हरा दिया। डाक मतों की गणना और कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट की निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की वजह से ही देरी से चुनाव परिणाम घोषित हुआ। अरविंद शर्मा को 5 लाख 73 हजार 845 और दीपेंद्र हुड्डा को 5 लाख 66 हजार 342 वोट हासिल हुए। 

वीओ 1ः रोहतक लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा ने शुरूआत से बढ़त बनाए रखी, जो आखिर तक जारी रहा। हालांकि अंतिम फैसला डाक वोटों के जरिए हुआ। इस सीट पर 9 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 में कांग्रेस और 4 पर भाजपा ने जीत हासिल की। लेकिन कोसली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने 74 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त ली थी। जिसे पार पाना कांग्रेस प्रत्याशी के आसान नहीं था। 

वीओ 2ः अरविंद शर्मा ने 9 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 3 हजार वोटों से बढ़त ले ली थी। लेकिन आखिर में फैसला डाक मतों के जरिए ही हुआ। डाक मतों की गिनती की प्रक्रिया काफी धीमी होने की वजह से देर रात हो गई। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट ने भी 3 शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दी। जिसका निपटारा करने के बाद ही चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।

बाइटः यश गर्ग, जिला निर्वाचन अधिकारी रोहतक
बाइटः अरविंद शर्मा, नवनिर्चाचित सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.