रोहतक: रोहतक शहर के एक मकान में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेड कर 9 जुआरियों (Gamblers arrested in Rohtak) को काबू कर लिया. पुलिस को मौके से 21 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने मकान मालिक को भी पकड़ लिया है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि न्यू जनता कॉलोनी में एक मकान की छत पर जुआ खेल जा रहा है. 9 जुआरी जुआ खेल रहे हैं और साथ में मकान मालिक भी मौजूद है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए मकान की छत पर अचानक से रेड की.
इस वजह से छत पर जुआ खेल रहे युवकों को भागने का मौका नहीं मिला. मकान की छत पर दो ग्रुपों में जुआ खेलते हुए युवक मिले. पुलिस ने पहले ग्रुप में पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो जुआरियों की पहचान न्यू जनता कॉलोनी निवासी मुकेश, न्यू राजेंद्रा कॉलोनी निवासी पंकज, राजेंद्रा कॉलोनी निवासी सुनील उर्फ ढिला और अनिल उर्फ अन्नू और जनता कॉलोनी निवासी अरविंद के रूप में हुई.
ये पढ़ें- चार राज्यों में 125 वारदातों को दे चुका था अंजाम, सोनीपत में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी बदमाश रामबीर
पुलिस को उनके पास से कुल 11 हजार 500 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए. पुलिस ने दूसरे ग्रुप के युवकों से पूछताछ की. उनकी पहचान जननता कॉलोनी निवासी मनीष, श्रीभगवान, न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी अरूण और नेहरू कॉलोनी निवासी गुलशन के रूप में हुई. साथ ही मकान मालिक गरनावठी निवासी विक्की भी बैठा हुआ था.
पुलिस को इस ग्रुप के पास से कुल 95 सौ रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए. पुलिस ने पकड़े गए 9 जुआरियों और मकान मालिक के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP