रोहतक: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में करोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले रोहतक ऑरेंज जोन में था लेकिन आंकड़ों के हिसाब से तो लग रहा है रोहतक धीरे-धीरे रेड जोन की तरफ बढ़ता जा रहा है.क्योंकि रोहतक में करोना मरीजों का आंकड़ा 200 से ऊपर पहुंच गया है. रोहतक में कोरोना के मंगलवार को 27 नए मामले सामने आए थे और आज (बुधवार) को दोपहर तक 9 मामले आ चुके हैं.
सिविल सर्जन अनिल बिरला ने बताया कि रोहतक में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और ज्यादातर मामलों की हिस्ट्री दिल्ली से संबंधित है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मामले ज्यादा ना बढ़ सकें. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की भी जांच कर रहा है जो दिल्ली में नौकरी करते हैं और उनका एक डाटा भी तैयार किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कौन-कौन व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करता है या किसी काम से हर रोज दिल्ली आना जाता होता है.
गौरतलब है कि 24 मार्च को लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी और शुरुआत से ही रोहतक में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन पिछले 1 हफ्ते से रोहतक में लगातार करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब आंकड़ा 208 तक पहुंच चुका है जो की चिंता का विषय है.