ETV Bharat / city

राजकुमार सैनी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जातिगत समीकरणों का रखा ख्याल - एलएसपी ने घोषित किए उम्मीदवार

जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

राजकुमार सैनी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:37 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम है. इस दौरान राजकुमार सैनी ने दावा कि सभी 90 सीटों पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चुनाव लड़ेगी.

जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश
इससे पहले आम आदमी पार्टी और जेजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुका है. आपको बता दें कि पार्टी ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी को साधने की कोशिश की है.

जानें राजकुमार सैनी ने उम्मीदवारों का ऐलान करते वक्त किन बातों का रखा ख्याल

जानें किस उम्मीदवार को कौन से विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है:

उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र
गुलशन सैनी नारायणगढ़
नैन सिंह पटाक लाडवा
करता राम कश्यप इंद्री
राजकुमार शर्मा राई
सोनू गुर्जर हथीन
मस्त सिंह छौकर समालखा
डॉ. सतीश यादव बादशाहपुर
अजय तंवर झज्जर
फूल सिंह मोहर कलानौर
लेखराम मेहरा बावल
राकेश राणा कलायत
उषा अटकान इसराना
विजय सैनी सफीदों
रमेश सैनी किलोई
बाबूलाल यादव कोसली
राजू सैनी फिरोजपुर झिरका

राजकुमार सैनी का राजनीतिक सफर

  • 2018 में राजकुमार सैनी ने बीजेपी से नाता तोड़कर अलग पार्टी का गठन किया
  • 2014 कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए
  • 2000 खेलकूद और परिवहन राज्‍य मंत्री, हरियाणा सरकार
  • 1997 से 1999 मुद्रण और परिवहन राज्‍य मंत्री, हरियाणा सरकार
  • 1996 उन्हें हरियाणा विधान सभा का सदस्य नियुक्त किया गया था
  • 1994 सदस्‍य, जिला परिषद, अंबाला (हरियाणा)

ये भी पढ़ें: महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी का बयान, 'कांग्रेस लेकर आएगी 80 सीटें'

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम है. इस दौरान राजकुमार सैनी ने दावा कि सभी 90 सीटों पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चुनाव लड़ेगी.

जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश
इससे पहले आम आदमी पार्टी और जेजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुका है. आपको बता दें कि पार्टी ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी को साधने की कोशिश की है.

जानें राजकुमार सैनी ने उम्मीदवारों का ऐलान करते वक्त किन बातों का रखा ख्याल

जानें किस उम्मीदवार को कौन से विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है:

उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र
गुलशन सैनी नारायणगढ़
नैन सिंह पटाक लाडवा
करता राम कश्यप इंद्री
राजकुमार शर्मा राई
सोनू गुर्जर हथीन
मस्त सिंह छौकर समालखा
डॉ. सतीश यादव बादशाहपुर
अजय तंवर झज्जर
फूल सिंह मोहर कलानौर
लेखराम मेहरा बावल
राकेश राणा कलायत
उषा अटकान इसराना
विजय सैनी सफीदों
रमेश सैनी किलोई
बाबूलाल यादव कोसली
राजू सैनी फिरोजपुर झिरका

राजकुमार सैनी का राजनीतिक सफर

  • 2018 में राजकुमार सैनी ने बीजेपी से नाता तोड़कर अलग पार्टी का गठन किया
  • 2014 कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए
  • 2000 खेलकूद और परिवहन राज्‍य मंत्री, हरियाणा सरकार
  • 1997 से 1999 मुद्रण और परिवहन राज्‍य मंत्री, हरियाणा सरकार
  • 1996 उन्हें हरियाणा विधान सभा का सदस्य नियुक्त किया गया था
  • 1994 सदस्‍य, जिला परिषद, अंबाला (हरियाणा)

ये भी पढ़ें: महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी का बयान, 'कांग्रेस लेकर आएगी 80 सीटें'

Intro:एलएसपी सुप्रीमो राजकुमात सैनी ने अपने प्रत्यासियो की पहली सूची जारी कर दी है।जिसमे महिलाए,युवा और वकीलों को भी तवज्जो दी गई है।देखिए लिस्ट।

Body:1 नारायणगढ़ गुलशन सैनी
2 लाडवा नैब सिंह पटाक
3 इंद्री करताराम कश्यप
4 हथीन सोनू गुज्जर
5 समालखा पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर
6 बादशाह पुर डॉ सतीश यादव
7झज्जर अजय तंवर
8 कलानौर फूल सिंह मोहर
9बावल डॉ लेखराम मेहरा
10 कलायत राकेश राणा
11 इसराना उषा अटकान
12 सफीदों एडवोकेट विजय सैनी
13 किलोई डॉ कमलेश सैनी
14 कोसली बाबूलाल यादव
15 फिरोजपुर झिरका राजू सैनी
16 राई राजकुमार वर्माConclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.