ETV Bharat / city

रोहतक में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने किया नाटक का मंचन, मोहित हुए दर्शक

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:17 PM IST

मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर शनिवार को रोहतक पहुंची. दयानंद विश्विद्यालय में उन्होने एक नाटक का मंचन (Juhi Babbar play in MDU) भी किया. इस नाटक का निर्देशन खुद जूही बब्बर ने किया था. नाटक में कलाकारों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.

Juhi Babbar play in MDU
Juhi Babbar play in MDU

रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में मशहूर कलाकार राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर सोनी ने नाटक (Juhi Babbar play in MDU) प्रस्तुत किया. इस नाटक के जरिए औरत की पीड़ा और संघर्ष को दर्शाया गया है. विद लव आपकी सैयारा नामक इस नाटक को जूही ने ही निर्देशित किया और इसमें अभिनय भी किया. इस अवसर पर राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर की भूमिका अदा करने वाले गजेंद्र चौहान प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

रोहतक में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह ने की. यह नाटक राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पेश किया गया. बाद में दर्शकों को संबोधित करते हुए जूही बब्बर ने रोहतक से अपने परिवार की यादों को ताजा किया और नाटक के कलाकारों ने परिचय कराया. साथ ही उन्होंने नाटक से जुड़ी जानकारी भी दी.

रोहतक में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने किया नाटक का मंचन, मोहित हुए दर्शक

राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चौहान ने नाटक में जूही बब्बर के प्रदर्शन की सराहना की और फिल्म नगरी मुंबई में कलाकारों के संघर्ष के बारे में बताया. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह ने कहा कि इस नाटक के जरिए जूही बब्बर ने समाज में बहुत बड़ा संदेश दिया है.

Juhi Babbar play in MDU
नाटक में अभिनय करती जूही बब्बर.

रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में मशहूर कलाकार राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर सोनी ने नाटक (Juhi Babbar play in MDU) प्रस्तुत किया. इस नाटक के जरिए औरत की पीड़ा और संघर्ष को दर्शाया गया है. विद लव आपकी सैयारा नामक इस नाटक को जूही ने ही निर्देशित किया और इसमें अभिनय भी किया. इस अवसर पर राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर की भूमिका अदा करने वाले गजेंद्र चौहान प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

रोहतक में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह ने की. यह नाटक राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पेश किया गया. बाद में दर्शकों को संबोधित करते हुए जूही बब्बर ने रोहतक से अपने परिवार की यादों को ताजा किया और नाटक के कलाकारों ने परिचय कराया. साथ ही उन्होंने नाटक से जुड़ी जानकारी भी दी.

रोहतक में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने किया नाटक का मंचन, मोहित हुए दर्शक

राज्य प्रदर्शन व दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चौहान ने नाटक में जूही बब्बर के प्रदर्शन की सराहना की और फिल्म नगरी मुंबई में कलाकारों के संघर्ष के बारे में बताया. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह ने कहा कि इस नाटक के जरिए जूही बब्बर ने समाज में बहुत बड़ा संदेश दिया है.

Juhi Babbar play in MDU
नाटक में अभिनय करती जूही बब्बर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.