रोहतक: गौरतलब है कि 27 अगस्त को काॅमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से मौत (Pooja Sihag husband ajay dies in rohtak) हो गई थी. जबकि उसके साथी कारौर निवासी रवि और हिसार के सुलतानपुर निवासी सोनू बेसुध मिले थे. वे सभी अजय नांदल की कार में ही थे. उस दिन अजय अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रहा है. अजय नांदल को जब होली हार्ट हाॅस्पिटल में ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जबकि रवि को उसके परिजन इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल ले गए. अजय नांदल के पिता बिजेंद्र ने इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. जिसमें रवि पर बेटे को ड्रग्स की ओवरडोज देने का आरोप लगाया. पुलिस ने रवि पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था. पीजीआईएमएस रोहतक में अजय के शव का डाॅक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. लेकिन पोस्टमार्टम में मौत के सही कारण पता नहीं चल सके. इस वजह से विसरा रिपोर्ट जांच के लिए लैब भेज दी है.
इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को अजय के साथ रहे पहलवान सोनू को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसने इतना जरूर बताया कि उसका 27 अगस्त को जन्मदिन था. इसलिए तीनों जन्मदिन की पार्टी करने के लिए गए थे. जिस समय वह कार में थे, उसी दौरान वह बेहोश हो गया. इसके बाद क्या हुआ पता नहीं और किसने अस्पताल में भर्ती करवाया.
पार्टी के दौरान क्या खाया, इसकी स्थिति भी स्पष्ट नहीं हुई है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि पहलवान सोनू को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टियां करने लगा. जिसके कारण उसे वापस भेजना पड़ा. स्वस्थ होने के बाद पूछताछ की जाएगी. अस्पताल में भर्ती होने की वजह से रवि से अभी पूछताछ नहीं हो पाई है.