रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने खरावड़ गांव के पास मुठभेड़ (Encounter in Kharawar village of Rohtak) के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस को इन बदमाशों के पास से 11 पिस्तौल और 176 कारतूस बरामद हुए हैं. इन दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये बदमाश यहां पर किसी व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से आए थे. एसपी उदय सिंह मीणा ने मंगलवार देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है.
रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा (Crime Investigation Wing of Rohtak Police) द्वितीय की टीम सोमवार रात करीब 2 बजे गश्त पर थी. इसी दौरान खरावड़ गांव के पास नौनंद की ओर जाने वाले रास्ते पर ओवरब्रिज के नीचे एक कार खड़ी हुई थी. कार के पास 3 युवक खड़े थे. इन युवकों ने पुलिस टीम पर पिस्तौल तान दी. पुलिस टीम के सदस्यों ने उन तीनों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उनमें एक युवक ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. इसके बाद एक युवक कार लेकर फरार हो गया, जबकि बाकी दोनों युवकों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया.
पकड़े गए युवकों की पहचान रोहतक के इस्माइला गांव निवासी अमन और सोनीपत के पिपली गांव निवासी मोहित के रूप में हुई. तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से 11 पिस्तौल और 176 कारतूस बरामद हुए हैं. मौके से फरार हुए बदमाश की पहचान दिल्ली के झाड़ौदा निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसपी उदय सिंह मीणा ने मंगलवार देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए मोहित के मामा खरावड़ गांव में रहते हैं. वर्ष 2021 में मोहित की अमन के साथ दोस्ती हो गई. अमन और मोहित का खेड़ी साध निवासी पौना दोस्त है, जबकि पौना का जीजा ओमप्रकाश है. पैसे कमाने के लिए अमन और मोहित ने मिलकर अपराध का रास्ता चुना और ओमप्रकाश के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी (Weapons smuggling in Haryana) करने लगे.
उन्होंने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अवैध हथियार लाते हैं और हरियाणा में अलग-अलग गैंगों के सदस्यों को सप्लाई करते हैं. इसके अलावा खुद भी हथियारों के बल पर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. अमन के खिलाफ 5 और मोहित के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: 25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव