रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने पूरे देश में रेल का चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिसका असर रोहतक में भी देखने को मिला. दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर इस्माइला गांव में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.
जाम शुरू होने से कुछ समय पहले ही गंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निकल गई थी, लेकिन झज्जर जिले में रोहद नगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.
छोटा स्टेशन होने की वजह से खाने पीने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़ाई किसी की भी हो हमेशा आम जनता ही पिसती है.
लंबा सफर तय कर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले इन यात्रियों के साथ महिलाएं व बच्चे भी हैं. जिसके चलते काफी परेशानी का सामना उन्हें उठाना पड़ रहा है. यही नहीं बहुत से यात्रियों की तो दिल्ली से आगे जाने की ट्रेन है वो भी निकल जाएगी. जिसकी वजह से उन्हें अपने घर पहुंचने में देरी होगी.
यात्रियों का ये भी कहना है कि किसी बड़े स्टेशन पर गाड़ी रुकी होती तो कम से कम उनके खाने पीने की व्यवस्था हो जाती, लेकिन यहां पर उनके लिए कुछ भी प्रबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें- रेल यात्री कृपया करके ध्यान दें! एक जुलाई से कुछ ट्रेन हुईं रद्द, कुछ का बदला रूट