ETV Bharat / city

रेल रोको आंदोलन के चलते रोहतक में रेल यात्री हुए परेशान - रोहतक किसान रेल रोको आंदोलन

किसानों के रेल रोको आंदोलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. रोहतक प्रशासन ने इस चक्का जाम को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की थी जिसका खामियाजा अब यात्री भुगत रहे हैं.

rohtak train passengers facing problem
rohtak train passengers facing problem
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:00 PM IST

रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने पूरे देश में रेल का चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिसका असर रोहतक में भी देखने को मिला. दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर इस्माइला गांव में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

जाम शुरू होने से कुछ समय पहले ही गंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निकल गई थी, लेकिन झज्जर जिले में रोहद नगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

रेल रोको आंदोलन के चलते रोहतक में रेल यात्री हुए परेशान

छोटा स्टेशन होने की वजह से खाने पीने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़ाई किसी की भी हो हमेशा आम जनता ही पिसती है.

लंबा सफर तय कर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले इन यात्रियों के साथ महिलाएं व बच्चे भी हैं. जिसके चलते काफी परेशानी का सामना उन्हें उठाना पड़ रहा है. यही नहीं बहुत से यात्रियों की तो दिल्ली से आगे जाने की ट्रेन है वो भी निकल जाएगी. जिसकी वजह से उन्हें अपने घर पहुंचने में देरी होगी.

यात्रियों का ये भी कहना है कि किसी बड़े स्टेशन पर गाड़ी रुकी होती तो कम से कम उनके खाने पीने की व्यवस्था हो जाती, लेकिन यहां पर उनके लिए कुछ भी प्रबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- रेल यात्री कृपया करके ध्यान दें! एक जुलाई से कुछ ट्रेन हुईं रद्द, कुछ का बदला रूट

रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने पूरे देश में रेल का चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिसका असर रोहतक में भी देखने को मिला. दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर इस्माइला गांव में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

जाम शुरू होने से कुछ समय पहले ही गंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निकल गई थी, लेकिन झज्जर जिले में रोहद नगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

रेल रोको आंदोलन के चलते रोहतक में रेल यात्री हुए परेशान

छोटा स्टेशन होने की वजह से खाने पीने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़ाई किसी की भी हो हमेशा आम जनता ही पिसती है.

लंबा सफर तय कर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले इन यात्रियों के साथ महिलाएं व बच्चे भी हैं. जिसके चलते काफी परेशानी का सामना उन्हें उठाना पड़ रहा है. यही नहीं बहुत से यात्रियों की तो दिल्ली से आगे जाने की ट्रेन है वो भी निकल जाएगी. जिसकी वजह से उन्हें अपने घर पहुंचने में देरी होगी.

यात्रियों का ये भी कहना है कि किसी बड़े स्टेशन पर गाड़ी रुकी होती तो कम से कम उनके खाने पीने की व्यवस्था हो जाती, लेकिन यहां पर उनके लिए कुछ भी प्रबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- रेल यात्री कृपया करके ध्यान दें! एक जुलाई से कुछ ट्रेन हुईं रद्द, कुछ का बदला रूट

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.