ETV Bharat / city

'सेना को खुली छूट, आतंकवादियों को जन्नत में हूरों के पास पहुंचा रहे जवान' - ओपी धनखड़

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने ओपी धनखड़ रोहतक पहुंचे. यहां धनखड़ ने कहा कि सेना आतंकवादियों को हूरों के पास भेज रही है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:54 PM IST

रोहतक: जिले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़

सेना को खुली छूट
इस दौरान ओपी धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवादियों के माध्यम से जम्मू कश्मीर में कायराना हरकत कर रहा है, सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. सरकार ने सैनिकों को खुली छूट दे दी है. सेना के हाथ खुले हुए हैं.

'जन्नत में हूरों के पास जाएंगे आतंकी'
धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना आतंकवादियों को जन्नत में पहुंचा रही है, सभा आतंकवादी हूरों के पास जा रहे हैं. यही नहीं जितने भी बचे हुए हैं, सेना उन्हें भी जल्दी जन्नत पहुंचा देगी.

'75 से ऊपर सीट जीतेगी बीजेपी'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि हरियाणा और केंद्र की सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग खुश है. इस बार प्रदेश में 75 से ऊपर सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बनाएगी.

रोहतक: जिले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़

सेना को खुली छूट
इस दौरान ओपी धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवादियों के माध्यम से जम्मू कश्मीर में कायराना हरकत कर रहा है, सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. सरकार ने सैनिकों को खुली छूट दे दी है. सेना के हाथ खुले हुए हैं.

'जन्नत में हूरों के पास जाएंगे आतंकी'
धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना आतंकवादियों को जन्नत में पहुंचा रही है, सभा आतंकवादी हूरों के पास जा रहे हैं. यही नहीं जितने भी बचे हुए हैं, सेना उन्हें भी जल्दी जन्नत पहुंचा देगी.

'75 से ऊपर सीट जीतेगी बीजेपी'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि हरियाणा और केंद्र की सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग खुश है. इस बार प्रदेश में 75 से ऊपर सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बनाएगी.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e79c316c563225221223d5f371acbebc20190623103315/320962e7afec2dc40394adc61c7019be20190623103315/80a071

2 items

Rohtak Agriclture Minister Byte OP Dhankhar Minister.mp4

27.1 MB

Rohtak Agriclture Minister-1.mp4

36.7 MB

रोहतक। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का ये कैसा बयान

उनके अनुसार आतंकवादी जहन्नुम में नही जन्नत में हूरों के पास जा रहे हैं

हमारी सेना जल्द ही सभी आतंकवादियों को जन्नत में हूरों के पास पहुंचा देगी

धनखड़ बोले पाकिस्तान बॉर्डर पर कर रहा है कायराना हरकत, लेकिन हमारी सेना को खुली छूट

एंकर-जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले नरक में नहीं बल्कि स्वर्ग में जा रहे हैं और भी हूरों के पास। ये हम नही कह रहे हैं, ये कहना हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का। वे आज रोहतक़ में श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा इस बार 75 सीटों से पार जीत हासिल करेगी।

वीओ-1 धनखड़ बोले पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवादियों के माध्यम से जम्मू कश्मीर में कायराना हरकत कर रहा है, वह बर्दास्त नही की जा सकती। लेकिन धनखड़ सहाब ये भूल गए कि आतंकवादी तो मरने के बाद जहन्नुम में जाते हैं। लेकिन मंत्री जी बोले कि हमारी सेना आतंकवादियों को जन्नत में पहुंचा रही है, वह भी हूरों के पास, यही नही जितने भी बचे हुए हैं, उन्हें भी सेना जन्नत में ही पहुंचा देगी। जिसके लिए सेना को खुली छूट दे रखी है।

वीओ-2 वही हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ बोले कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि हरियाणा व केंद्र की सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग खुश है। इस बार प्रदेश में 75 से ऊपर सीटें जीत कर भाजपा सरकार बनाएगी।

बाईट ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री हरियाणा

Last Updated : Jun 24, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.