रोहतक: सांसद अरविंद शर्मा भगवान परशुराम की जयंती पर सांपला पहुंचे. रक्तदान शिविर में पहुंचे अरविंद शर्मा का लोगों ने फूल माला और पगड़ी पहना कर स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद शर्मा ने सरकार की गंभीरता का जिक्र करते हुए कहा कि धारा 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर सरकार गंभीर है. साथ ही राम मंदिर के मुद्दे पर जल्द ही कुछ नतीजे आने की नसीहत भी दी.
साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी मुख्यमंत्री के कामों को लेकर लोगों के बीच जाएगी. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी.