रोहतक: रोहतक रेलवे स्टेशन से लगातार प्रवासी मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेनों की सहायता से उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. वहीं बुधवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन की सहायता से 1400 मजदूरों को मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया.
इस दौरान घर जाने की खुशी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. बता दें कि उपायुक्त आर.एस वर्मा के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों के खाने, पानी की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया.
बता दें कि प्रवासी मजदूरों को नारनौल, यमुनानगर जिले से बसों की सहायता से रोहतक रेलवे स्टेशन लाया गया. इस दौरान प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए काफी बेताब दिखाई दिए. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो मध्य प्रदेश से हरियाणा काम के लिए आए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीने से काम बंद पड़ा है. जिसके चलते वो अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जा रहे हैं.
जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों की सहायता से यमुनानगर और नारनौल से 1400 प्रवासी मजदूरों को रोहतक रेलवे स्टेशन पर लाया गया. उन्होंने बताया कि पहले सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप करवाया गया. जिसके बाद उन्हें खाना और पानी देकर ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया.
ये भी पढ़िए: ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा
उन्होंने बताया कि ये मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जाने वाली तीसरी स्पेशल ट्रेन है. इससे पहले कई ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को ले जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ये सिलसिला तब तक जारी रहेगा. जब तक फंसे हुए सभी मजदूरों को उनके गृह ना भेज दिया जाए. उन्होंने बताया कि जो मजदूर यहां रहना चाहते हैं. उनके लिए अब काम की कमी नहीं है. क्योंकि चौथे लॉकडाउन के दौरान काफी छूट दी गई है.