रोहतक: जिले के बनियानी गांव में रविवार को डबल दिवाली मनाई गई. क्योंकि इसी गांव की मिट्टी से निकले मनोहर लाल ने शनिवार को दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली है.
मनोहर लाल खट्टर के दूबारा सीएम बनने पर बनियानी के ग्रामीणों में एक दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाइयांं बांटी और ढोल नगाड़ों पर जमकर झूम कर खुशी का इजहार किया.
ग्रामीणों में खुशी
ग्रामीणों का कहना है कि बचपन से ही मनोहर लाल खेती करते थे, गुड पकाते थे, खेत में सब्जी उगाते थे और फिर जब कॉलेज में पढ़ने के लिए जाते थे तो सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर कॉलेज जाते थे. शुरू से ही उन्हें ईमानदारी के संस्कार मिले हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो गठजोड़ की सरकार के साथ 5 साल आराम से पूरे करेंगे. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ उन्होंने पिछले 5 साल में भी पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास किया है.
मनोहर और दुष्यंत ने ली शपथ
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- मेरे लिए इससे अच्छी दिवाली नहीं हो सकती