रोहतक: गुरुवार शाम रोहतक में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से एक मजदूर का घर ढह गया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मजदूर का सारा परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन समय रहते भाग कर मजदूर परिवार ने अपनी जान बचाई. घर को नुकसान पहुंचा है.
मजदूर परिवार ने सरकार से मदद की अपील की है. पीड़ित सतबीर ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा इसलिए भूखे मरने के हालात गए हैं और अब तेज आंधी के साथ आई बारिश की वजह से उनका मकान ढह गया. इन मजदूरों ने हाथ जोड़ कर सरकार से अपील की है कि उनकी मदद की जाए.
सतबीर ने कहा कि घटना के वक्त सभी लोग घर में थे, अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई जिसके बाद मकान हिलने ढुलने लगा तभी आभास पाकर घर से बाहर की तरफ दौड़े तभी मकान ढह गया.
ये भी पढ़ें- विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?