ETV Bharat / city

रोहतक: तेज आंधी में ढहा मजदूर का घर, बाल-बाल बचा परिवार - आंधी रोहतक

रोहतक में गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से एक गरीब मजदूर का आशियाना ताश के पत्तों की तरह ढह गया. तेज आंधी में मजदूर कर घर गिर गया. गनीमत रही कि मजदूर परिवार को कुछ नहीं हुआ.

labourer house collapse in storm rohtak
तेज आंधी में ढहा मजदूर का घर
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:20 PM IST

रोहतक: गुरुवार शाम रोहतक में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से एक मजदूर का घर ढह गया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मजदूर का सारा परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन समय रहते भाग कर मजदूर परिवार ने अपनी जान बचाई. घर को नुकसान पहुंचा है.

तेज आंधी में ढहा मजदूर का घर, क्लिक कर देखें वीडियो

मजदूर परिवार ने सरकार से मदद की अपील की है. पीड़ित सतबीर ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा इसलिए भूखे मरने के हालात गए हैं और अब तेज आंधी के साथ आई बारिश की वजह से उनका मकान ढह गया. इन मजदूरों ने हाथ जोड़ कर सरकार से अपील की है कि उनकी मदद की जाए.

सतबीर ने कहा कि घटना के वक्त सभी लोग घर में थे, अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई जिसके बाद मकान हिलने ढुलने लगा तभी आभास पाकर घर से बाहर की तरफ दौड़े तभी मकान ढह गया.

ये भी पढ़ें- विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?

रोहतक: गुरुवार शाम रोहतक में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से एक मजदूर का घर ढह गया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मजदूर का सारा परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन समय रहते भाग कर मजदूर परिवार ने अपनी जान बचाई. घर को नुकसान पहुंचा है.

तेज आंधी में ढहा मजदूर का घर, क्लिक कर देखें वीडियो

मजदूर परिवार ने सरकार से मदद की अपील की है. पीड़ित सतबीर ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा इसलिए भूखे मरने के हालात गए हैं और अब तेज आंधी के साथ आई बारिश की वजह से उनका मकान ढह गया. इन मजदूरों ने हाथ जोड़ कर सरकार से अपील की है कि उनकी मदद की जाए.

सतबीर ने कहा कि घटना के वक्त सभी लोग घर में थे, अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई जिसके बाद मकान हिलने ढुलने लगा तभी आभास पाकर घर से बाहर की तरफ दौड़े तभी मकान ढह गया.

ये भी पढ़ें- विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.