रोहतक: हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा का शनिवार को पहला दिन था और परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई. क्योंकि इस बार हरियाणा सरकार ने परीक्षार्थी के लिए गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाए थे और यहां तक की महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, नोज पिन और सिंदूर लगाने की भी छूट दी गई, जिस को लेकर ये परीक्षार्थी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते नजर आए.
पहले करना पड़ता था दिक्कतों का सामना
बता दें, हरियाणा में पात्रता परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों को पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होता था और फिर भी बहुत से परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन इस बार हरियाणा सरकार ने इन परीक्षार्थियों के लिए तोहफा दिया और परीक्षार्थी के गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बना दिए गए.
यही नहीं पहले परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के दौरान महिलाओं के दुपट्टे, मंगलसूत्र, नोज पिन चूड़ियां और सिंदूर लगाने तक की इजाजत नहीं होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा केंद्रों पर यह भी छूट साफ दिखाई दी.
नई व्यवस्था से परीक्षार्थियों खुश
सरकार की इस पहल का सभी परीक्षार्थियों ने स्वागत किया और उन्होंने कहा कि वे सरकार के इस कदम के लिए धन्यवाद करते हैं. क्योंकि जो दिक्कत उन्हें पहले परीक्षा के दौरान झेली हैं. इस बार उन दिक्कतों से उन्हें छूट मिल गई है.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब में ढाई हजार और हरियाणा में हजार रुपये प्रति एकड़ पराली, किसानों से भेदभाव क्यों'