रोहतक: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला से रोहतक पीजीआई शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित होने के कारण अनिल विज का अब तक अम्बाला में इलाज चल रहा था.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शनिवार रात ही रोहतक पीजीआई लाया गया. जहां उन्हें स्पेशल वीआईपी वार्ड-24 में भर्ती कराया गया है. पीजीआई ने देर रात ही उनका हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि जब तक हेल्थ मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव हैं, लोग उनसे मिलने नहीं आएं.
दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं विज
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. पहली बार ठीक होने के बाद जब विज ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया, उसके कुछ दिनों बाद अनिल विज फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए. जिसके बाद से उनका अंबाला में इलाज चल रहा है, जिन्हें अब रोहतक पीजीआई में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव