रोहतक: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में रोहतक के निंदाना गांव की अंशु ने 498 अंक लेकर पूरे हरियाणा में टॉप-3 स्थान हासिल किया. जिसके बाद अंशु के गांव मे खुशी का माहौल देखने को मिला है. परिवार के सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई . अंशु ने बताया कि परिवार और स्कूल टीचर्स के सहयोग के चलते वो उसने हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है.उसने कहा कि वो आगे भी ऐसे ही मेहनत करेगी और आई ए एस बनेगी.
वही अंशु के पिता ने बताया कि बेटी ने की मेहनत रंग लाई. बेटी ने प्रदेश मे तीसरा स्थान हासिल कर परिवार, गांव, प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आई ए एस बनना चाहती है और वो उसके सपने को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़िए: भारतीय वायुसेना ने अंतिम 5 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त किए
बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में नारनौंद की छात्रा रिशिता ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं स्कूल की 3 अन्य छात्राएं 500 में से 499 अंक लेकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं. जिसके बाद नारनौंद में खुशी की लहर देखने को मिली. वहीं 500 में से 500 अंक लेकर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रिशिता ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु जनों और माता-पिता को दिया.