रोहतक: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उसी कड़ी में बीजेपी के नेताओं ने भी कश्मीरी लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
शुक्रवार को रोहतक में राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कई कश्मीरी छात्रों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. यही नहीं जो कश्मीरी परिवार यहां रहे हैं उनसे भी उन्होंने मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मनीष ग्रोवर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने के लिए सरकार योजना बना रही है जिससे वह अपने घर जा सकेंगे. उन्होंने अनुच्छेद-370 हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सराहना की.
वहीं दूसरी ओर कश्मीरी पंडितों ने कहा कि उन्होंने कश्मीर के हालात के बारे में केवल परिवार वालों से सुना था लेकिन अब अनुच्छेद-370 हटी है तो अब हम अपने घर जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे घर वहीं हैं जिन्हें अब हम देख पाएंगे और अनुच्छेद-370 हटाने से हमें बेहद खुशी.