रोहतक: गांव देहात की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. वे मॉडर्न तरीके के विद्यालयों में पढ़ने वाले शहरी बच्चों को भी मात दे रही हैं. ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है रोहतक जिले के महम खंड के गांव निंदाना के केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक की छात्रा काजल ने. काजल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में प्रथम स्थान (haryana board 12th topper kajal) प्राप्त किया है. काजल ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. काजल कला संकाय की छात्रा है.
कोमल की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है. जैसे ही विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो मिठाइयां बांटकर व फूल माला पहनाकर छात्रा का स्वागत किया गया. शिक्षकों व अभिभावकों ने इसका श्रेय कोमल की मेहनत को दिया है. जबकि कोमल ने इसका श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया. कोमल ने कहा कि उसकी मेहनत तो थी ही साथ ही उनके गुरुजनों का अच्छा मार्गदर्शन मिला और माता पिता ने पूरा सहयोग दिया.
87.08 प्रतिशत रहा परिणाम: जींद और कुरुक्षेत्र की छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना जींद की छात्रा मुस्कान और बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिहोवा कुरुक्षेत्र की छात्रा साक्षी, दोनों को 496 अंक मिले. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद हिसार की छात्रा पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल की छात्रा 495 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है.
लड़कियों ने मारी बाजी: इस परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 2 लाख 13 हजार 949 पास हुए. 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 228 छात्राओं में से 1 लाख 06 हजार 102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई. इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही. जबकि 1 लाख 28 हजार 457 छात्रों में से 1 लाख 07 हजार 847 पास हुए. 14 हजार 911 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि परीक्षा में 87.08 परसेंट विद्यार्थी पास हुए. 12वीं की परीक्षा 2 लाख 45 हजार 685 बच्चों ने दी थी. इसमें से 2 लाख 13 हजार 949 बच्चे पास हुए. 23 हजार 604 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. वहीं 90.51 प्रतिशत छात्राएं और 83.96 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं के नतीजे में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आगे रहे. ग्रामीण इलाके का रिजल्ट 87.71 प्रतिशत और शहर का 85.86 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट के लगभग बराबर रहा. रोहतक की रहने वाली काजल ने 498 नंबर हासिल करके ये परीक्षा टॉप की है. जिलों के हिसाब से देखा जाये तो चरखी दादरी पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर रेवाड़ी और तीसरे नंबर पर पानीपत रहा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, रोहतक की काजल रही टॉपर