रोहतक: भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला रायशुमारी करने पहुंचे. इस दौरान सुभाष बराला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद की वजह से देश की सबसे बड़ी पार्टी अब छोटी होती जा रही है.
बराला ने कहा कि कांग्रेस वाले केवल स्वार्थ की राजनीति में जुटे हुए हैं और इसका उदाहरण हरियाणा में कांग्रेस द्वारा राज्यसभा की टिकट दीपेंद्र हुड्डा को दिया जाना भी यही दर्शाता है क्योंकि यहां पर भी परिवारवाद को बढ़ावा देने के चलते इस तरह की कार्रवाई की गई है.
बराला ने कहा कांग्रेस ने देश में बहुत लंबे समय तक राज किया और यह देश की सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन जिस तरह से भ्रष्टाचार और परिवारवाद इस पार्टी में बढ़ रहा है, उससे पार्टी सिकुड़ना शुरू हो गई है और उसी का उदाहरण है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार अल्पमत में आ गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री
साथ ही उन्होंने कहा कि उसी परिवारवाद का उदाहरण हरियाणा में भी देखने को मिला जिस तरह से राज्यसभा की टिकट भूपेंद्र हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को दिलवाई है, उससे परिवारवाद को ही बढ़ावा मिला है. कांग्रेसी विधायकों को बंधक बनाने के मध्य प्रदेश कांग्रेस के आरोपों पर बराला बोले यह परंपरा भारतीय जनता पार्टी की नहीं है, ऐसे काम सिर्फ कांग्रेस के शासनकाल में ही हुआ करते थे.
उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कहा कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार हर संभव कदम उठा रही हैं ताकि यह संक्रमण ना बढ़े इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. बराला आज रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और मंडल अध्यक्ष चुनाव के बाद अब जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रायशुमारी के लिए उन्होंने एक बैठक ली.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत