ETV Bharat / city

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अचानक बिगड़ी तबीयत, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हवन कार्यक्रम में करनी थी शिरकत - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित हवन कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करने पहुंचे थे. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ (Haryana Governor health update) गई. जिसकी वजह से यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए. हालांकि उन्होंने विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम पहुंचकर लोगों को संबोधित किया.

Governor Bandaru Dattatreya
बंडारू दत्तात्रेय की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:56 PM IST

रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वास्थ्य अचानक ही खराब हो गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी रही. इस वजह से वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हवन कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए. हालांकि शनिवार को तबीयत ठीक होने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के टैगोर ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित किया. राज्यपाल शुक्रवार शाम को ही रोहतक (Governor Bandaru Dattatreya Rohtak Tour) के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस में पहुंच गए थे.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सीधे यहां पहुंचे थे. यहां आते ही उनका स्वास्थ्य (Haryana Governor health update) अचानक ही खराब हो गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए पहुंची. शनिवार सुबह भी राज्यपाल का स्वास्थ्य खराब रहा. इसके बाद पीजीआईएमएस से भी डॉक्टरों की टीम फैकल्टी हाउस पहुंची.

इस बीच राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही थी, लेकिन करीब सवा 11 बजे राज्यपाल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो वे सीधे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में पहुंच गए. वहां मंच पर बैठकर ही उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित किया. संबोधन के दौरान भी उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया.

राज्यपाल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University Rohtak) की यज्ञशाला में यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे नहीं पहुंचे. राज्यपाल के अनुपस्थिति में यज्ञ कार्यक्रम में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर यजमान आहुति डाली. सीकर (राजस्थान) से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और रोहतक के संसद डॉ. अरविन्द शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिसार के मंगाली गांव के हर घर में है रोजगार, मणकों की माला बनाकर महिलाएं घर बैठे कर रही अच्छी कमाई

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वास्थ्य अचानक ही खराब हो गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी रही. इस वजह से वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हवन कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए. हालांकि शनिवार को तबीयत ठीक होने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के टैगोर ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित किया. राज्यपाल शुक्रवार शाम को ही रोहतक (Governor Bandaru Dattatreya Rohtak Tour) के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस में पहुंच गए थे.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सीधे यहां पहुंचे थे. यहां आते ही उनका स्वास्थ्य (Haryana Governor health update) अचानक ही खराब हो गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए पहुंची. शनिवार सुबह भी राज्यपाल का स्वास्थ्य खराब रहा. इसके बाद पीजीआईएमएस से भी डॉक्टरों की टीम फैकल्टी हाउस पहुंची.

इस बीच राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही थी, लेकिन करीब सवा 11 बजे राज्यपाल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो वे सीधे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में पहुंच गए. वहां मंच पर बैठकर ही उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित किया. संबोधन के दौरान भी उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया.

राज्यपाल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University Rohtak) की यज्ञशाला में यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे नहीं पहुंचे. राज्यपाल के अनुपस्थिति में यज्ञ कार्यक्रम में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर यजमान आहुति डाली. सीकर (राजस्थान) से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और रोहतक के संसद डॉ. अरविन्द शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिसार के मंगाली गांव के हर घर में है रोजगार, मणकों की माला बनाकर महिलाएं घर बैठे कर रही अच्छी कमाई

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.