रोहतक: विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य चौकसी ब्यूरो (विजिलेंस) को जिले के मोखरा गांव के एक राशन डिपो धारक ने शिकायत दर्ज कराई थी. राशन डिपो धारक ने बताया कि टिटौली गांव के एक राशन डिपो धारक के जरिए फूड एंड सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है.
शिकायत के आधार पर रोहतक विजिलेंस टीम ने सीटीएम के नेतृत्व में टिटौली गांव के डिपो धारक को गिरफ्तार कर उसके फोन रिकार्डिंग के आधार पर फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को भी हिरासत में लिया. पीड़ित राशन डिपो धारक प्रेम वीर निवासी मोखरा ने बताया कि उसका गांव में राशन डिपो है. जिसकी बीते दिनों बिना कारण के डिपो में राशन की सप्लाई बंद कर दी थी.
उसी की दोबारा सप्लाई शुरू करने के एवज में टिटौली गांव का डिपो धारक जयभगवान उससे दस हजार रुपये मांग रहा था. पीड़ित ने बताया कि जयभगवान ने उसे धमकी भी दी थी और कहा था अगर उसने दस हजार रु नहीं दिए तो वो दोबारा डिपो को बंद करवा देगा. उसने कहा था कि पैसे रविकांत फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को देने हैं.
विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि मोखरा गांव निवासी प्रेमवीर का राशन डिपो किसी कारण से बंद कर दिया गया था और जांच के बाद उसे दोबारा चालू कर दिया गया था. टिटौली गांव के डिपो धारक को ये धमकी देकर दस हजार रुपये मांग रहा था.
विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि जयभगवान को पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसकी मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर रविकांत फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक