महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी गांव में आधी रात दो गुटों में झड़प हो (Fight Between Two Groups In Mahendragarh) गई. मामला तब बढ़ गया जब एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के एक लड़के के पैर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक गुट के कुछ लड़कों ने इक्कठा होकर इस वारदात को अंजाम दिया. आनन फानन में घायल युवक को बहरोड के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद- खेड़ी गांव में स्थिति ना बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया (Police force deployed in Khedi Village) है. मौके पर पुलिस की 30 गाड़ियां मौजूद हैं. दरअसल मामले की जानकारी पाते ही अटेली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. भीड़ की तादाद ज्यादा होने की वजह से स्थिति पुलिस के कंट्रोल से बाहर हो गई. इसके बाद थाना प्रभारी ने अतिरिक्त सहायता के लिए जिला पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद करीब 30 गाड़ियां पुलिस की भेजी गई. गांव में बवाल बढ़ने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और डीएसपी कनीना भी आधी रात मौके पर पहुंच गए.
तीन लोग हिरासत में- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में हालात नियंत्रण में रहे इसके लिए पुलिस गांव में चप्पे- चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस दोनों गुटों को समझाने का प्रयास कर मामले को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके.
अटेली पुलिस को दी शिकायत में खेड़ी गांव के रहने वाले संदीप ने बताया है कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे अश्विनी कुमार, महेश पहलवान,पवन, मुकेश, प्रीतम, अनिल, मिंटू, रवि, फौजी नरेंद्र के हाथों में फरसा, लाठी, रॉड जैसे धारदार हथियार लेकर आए थे. इससे पहले इन लोगों ने अश्विनी पार्षद के घर मीटिंग की. इसके बाद सभी ने साजिश के तहत पवन के ऊपर हमला कर दिया. हमले में पवन के दोनों पैर और सिर में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पवन को घायल करने के बाद अश्विनी, महेश, मुकेश व प्रीतम ने कहा कि हम लोगों ने 10 राजपूतों को मारने की कसम खाई है. आरोपी यह कहते हुए भागे कि हम इन ठाकुरों को जान से मारेंगे. इसके बाद हमने डायल 112 पर सूचना दी. शिकायतकर्ता ने बताया है कि 10 सितंबर को भी इन लोगों ने 10-12 लोगों पर हमला किया था. यही नहीं हम लोगों पर झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया था. आरोपी हमें धमकी देते हैं कि एससी-एसटी धाराएं लगवाकर सभी को अंदर करवाएंगे. पुलिस से मांग है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. यह लोग गांव में दंगा फसाद करवाना चाहते हैं. गांव का भाईचारा खराब करना चाहते हैं. वहीं अटेली पुलिस ने शिकायतकर्ता संदीप की कंप्लेन पर अश्विनी कुमार, महेश पहलवान, पवन, मुकेश, प्रीतम, अनिल, मिंटू, रवि, फौजी नरेंद्र, रोहतास थानेदार, जय सिंह थानेदार समेत कुल 15 लोगों पर आईपीसी की धारा 120बी, 148, 149, 307, 323, 324, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.