रोहतक: पीजीआई कैंपस में बगैर मास्क पहुंचे लोगों का चालान काट रही पुलिस को हंगामे का सामना करना पड़ा. एमडीयू (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी) की एक महिला प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस कर्मी से हाथापाई का केस दर्ज हुआ है. मामला महिला प्रोफेसर के मास्क के बगैर ही कैंपस में जाने से शुरू हुआ था. महिला पुलिस कर्मी ने प्रोफेसर के खिलाफ अभद्रता की शिकायत दी है.
वहीं थाना पीजीआई प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पीजीआई कैंपस में गेट नंबर पर अपनी टीम के साथ गश्त पर था. टीम में ईएसआई विनोद, सिपाही संजय, सिपाही लोकेश, सिपाही प्रवीन, एसपीओ भूपेंद्र और एएसआई संतोष शामिल थीं. इसी दौरान एक महिला कार से बिना मास्क से उतरी. महिला को पुलिस कर्मचारियों ने कोरोना महामारी को लेकर समझाते हुए मास्क लगाने की बात कही. इस पर महिला ने मास्क लगाने से मना दिया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में नॉन कोविड अस्पतालों को नहीं मिलेगी ऑक्सीजन, बढ़ा मरीजों की मौत का खतरा
आरोप है कि एमडीयू की ये महिला प्रोफेसर महिला एएसआई के साथ हाथापाई पर उतारू हो गईं. दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की बाद में किसी प्रकार उसे काबू किया जा सका. पीजीआई थाना पुलिस ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.