ETV Bharat / city

फरसा लेकर प्रचार करने पर नवीन जयहिंद को चुनाव आयोग का नोटिस - चुनाव आयोग का नवीन जयहिंद को नोटिस

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को जनसभाओं में फरसा लेकर जाने पर नोटिस भेजा है. जयहिंद ने कहा कि यदि चुनाव आयोग मुझे नोटिस भेज सकता है तो सीएम मनोहर लाल पर भी कार्रवाई करे. वो भी जनसभाओं में गदा ले रहे हैं.

फरसा लेकर प्रचार करने पर जयहिंद को नोटिस
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:56 PM IST

रोहतक: चुनाव आयोग ने फरसा टांग कर चुनाव प्रचार करने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को नोटिस भेज दिया है और 2 दिन में उस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. जिस पर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बना हुआ है.

'गदा लेकर घूमने वाले सीएम पर भी हो कार्रवाई'
इतना ही नहीं नवीन जयहिंद ने ये भी कहा कि आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए क्योंकि आयोग को फरसा तो दिख गया लेकिन मुख्यमंत्री जो गदा लहराते घूम रहे हैं, वह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा है. वहीं अमित शाह भी लठ ले रहे हैं, ऐसे तो लठ और गदा भी एक हथियार है.

'हमारा फरसा किसी की गर्दन काटने के लिए नहीं'
नवीन जयहिंद ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरेआम हर्ष मोहन भारद्वाज को कहा था कि तेरी गर्दन काट दूंगा. हमने ये याद दिलवाने के लिए फरसा उठाया है कि ये गर्दन काटने वाले सीएम हैं. हमारा फरसा गर्दन काटने के लिए नहीं, ये मजदूर, गरीब की गर्दन बचाने के लिए है.

ये भी पढ़ें: CM के सोनिया गांधी पर विवादित बयान के बाद मचा बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग

'बीजेपी पर कार्रवाई की मांग'
वहीं नवीन जयहिंद ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जयहिंद ने कहा कि अगर बीजेपी पर ये कार्रवाई नहीं होती तो चुनाव आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए.

रोहतक: चुनाव आयोग ने फरसा टांग कर चुनाव प्रचार करने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को नोटिस भेज दिया है और 2 दिन में उस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. जिस पर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बना हुआ है.

'गदा लेकर घूमने वाले सीएम पर भी हो कार्रवाई'
इतना ही नहीं नवीन जयहिंद ने ये भी कहा कि आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए क्योंकि आयोग को फरसा तो दिख गया लेकिन मुख्यमंत्री जो गदा लहराते घूम रहे हैं, वह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा है. वहीं अमित शाह भी लठ ले रहे हैं, ऐसे तो लठ और गदा भी एक हथियार है.

'हमारा फरसा किसी की गर्दन काटने के लिए नहीं'
नवीन जयहिंद ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरेआम हर्ष मोहन भारद्वाज को कहा था कि तेरी गर्दन काट दूंगा. हमने ये याद दिलवाने के लिए फरसा उठाया है कि ये गर्दन काटने वाले सीएम हैं. हमारा फरसा गर्दन काटने के लिए नहीं, ये मजदूर, गरीब की गर्दन बचाने के लिए है.

ये भी पढ़ें: CM के सोनिया गांधी पर विवादित बयान के बाद मचा बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग

'बीजेपी पर कार्रवाई की मांग'
वहीं नवीन जयहिंद ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जयहिंद ने कहा कि अगर बीजेपी पर ये कार्रवाई नहीं होती तो चुनाव आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए.

Intro:आखिर चुनाव आयोग ने फरसा टांग कर चुनाव प्रचार करने के मामले में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन को नोटिस भेज दिया है और 2 दिन में उस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है जिस पर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है और आयोग को अपने दफ्तर पर भाजपा का झंडा लगा लेना चाहिए क्योंकि आयोग को फंसा तो दिख गया लेकिन मुख्यमंत्री जो गदा लहराते घूम रहे हैं वह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा है गधा भी तो एक शस्त्र ही है।

Body:नवीन जयहिन्द ने आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में प्रचार के दौरान फरसा ले जाने पर चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये नोटिस पर कहा कि क्या कानून व् संविधान की पालना चुनाव के दौरान व् पहले अलग –अलग होती है । मनोहरलाल खट्टर ने हर्षमोहन भारद्वाज को सरेआम गर्दन काटने की बात कही थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । मुख्यमंत्री खट्टर जब गदा उठा रहे थे, तब कार्यवाही क्यों नही की गई। गदा भी तो शस्त्र है , भीम ने दुर्योधन को गदा से ही मारा था | फरसा भगवान परशुराम का शस्त्र है और एक धार्मिक चिन्ह है । ये जनता को खट्टर का फरसा काण्ड याद दिलाने के लिए है न कि किसी की गर्दन काटने के लिए नही है।Conclusion:आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने वही भाजपा के घोषणा- पत्र को जुमला –पत्र बताते हुए कहा कि भाजपा पहले अपने 2014 के मेनिफेस्टो का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करें फिर 2019 का मेनिफेस्टो पेश करते। इस घोषणा –पत्र में सिर्फ अपने पिछले चुनाव के वायदों को ही दोहराया गया है। जयहिन्द ने कहा कि सरकार गोबर खरीदने के बात कर रही है, भाजपा को गोबर जनता अपने आप खिला देगी। किसान की पराली क्यों नही खरीद रही है, जो मजबूरन किसान को जलानी पड़ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.