रोहतक: चुनाव आयोग ने फरसा टांग कर चुनाव प्रचार करने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को नोटिस भेज दिया है और 2 दिन में उस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. जिस पर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बना हुआ है.
'गदा लेकर घूमने वाले सीएम पर भी हो कार्रवाई'
इतना ही नहीं नवीन जयहिंद ने ये भी कहा कि आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए क्योंकि आयोग को फरसा तो दिख गया लेकिन मुख्यमंत्री जो गदा लहराते घूम रहे हैं, वह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा है. वहीं अमित शाह भी लठ ले रहे हैं, ऐसे तो लठ और गदा भी एक हथियार है.
'हमारा फरसा किसी की गर्दन काटने के लिए नहीं'
नवीन जयहिंद ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरेआम हर्ष मोहन भारद्वाज को कहा था कि तेरी गर्दन काट दूंगा. हमने ये याद दिलवाने के लिए फरसा उठाया है कि ये गर्दन काटने वाले सीएम हैं. हमारा फरसा गर्दन काटने के लिए नहीं, ये मजदूर, गरीब की गर्दन बचाने के लिए है.
ये भी पढ़ें: CM के सोनिया गांधी पर विवादित बयान के बाद मचा बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग
'बीजेपी पर कार्रवाई की मांग'
वहीं नवीन जयहिंद ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जयहिंद ने कहा कि अगर बीजेपी पर ये कार्रवाई नहीं होती तो चुनाव आयोग को अपने दफ्तर पर बीजेपी का झंडा लगा लेना चाहिए.