रोहतकः पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Rohtak) की टीम ने बुधवार को एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. टीम को उसके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ (Youth arrested with illegal drugs in Rohtak) है. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया (drug smuggler arrested in rohtak) है.
बता दें, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को शिकायत मिली थी कि करतारपुरा का एक युवक नशीले पदार्थ बेचने का काम करता (drug smugglers in rohtak) है. इस आधार पर पुलिस टीम ने करतारपुरा में गश्त की. जहां माता के मंदिर के पास एक युवक उन्हें संदिग्ध हालत में मिला और पूछताछ करने पर उसकी पहचान करतारपुरा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई.
पुलिस को उसके पास से प्लास्टिक बैग से एक किलो 800 ग्राम गांजा मिला. एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं, रोहतक पुलिस की एक टीम ने एक अन्य युवक से अवैध शराब भी बरामद की है.
ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम ने नानूवाला चौक के पास नाकेबंदी की थी. इसी दौरान रामजोहड़ी की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकवाया गया. कार चालक की पहचान नेहरू कालोनी निवासी रमन उर्फ मोनू के रूप में हुई. एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से अवैध शराब की 192 बोतल बरामद (Youth arrested with illegal liquor in Rohtak) हुई. इस संबंध में ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.