रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुढ़ापा पैंशन में सिर्फ 250 रुपये बढ़ोतरी पर आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी. उन्होंने प्रदेश में रेवेन्यू का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी ने सिर्फ दो महीने में अपना वादा पूरा किया हैं. उन्होंने कहा कि जब रिवेन्यू और होगा तब और बढ़ा देंगे.
बता दें, दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में आने से पहले बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये देने का वादा किया था.
यही नहीं उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा 50 किलोमीटर के अंदर करवाने और शराब के ठेके गांव से बाहर करवाने जैसे वादे पूरे किए हैं. दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में पुलिस ट्रेडिंग स्कूल में पासिंग परेड पर पहुंचे थे.
पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को सांझा करने की जरूरत नहीं- दुष्यंत
उन्होंने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर विपक्षी नेताओं के कटाक्ष पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को साझा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 दिनों से विपक्षी नेताओं के पास इस गठबंधन को तोड़ने के सिवा और कुछ बात नहीं है.
विज-सीएम के विवाद पर चुप्पी साधी
उन्होंने दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा 11 जनवरी को पार्टी की बैठक है और इसको लेकर तभी कोई फैसला होगा. उन्होंने विज और सीएम के विवाद पर चुप्पी साधी और इस पर कुछ नहीं बोले.
ये भी पढ़ें- CID को लेकर सीएम और अनिल विज में ठनी, विज बोले- वेबसाइटों से सरकार नहीं चलती