ETV Bharat / city

रोहतक: सीएम के गांव में भी माइनर नहीं साफ, किसानों ने की सफाई की मांग - nindana village

सीएम मनोहर लाल खट्टर के गांव निंदाना में किसानों में रोष है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि माइनर की सफाई की जाए ताकि माइनर का पानी आखिरी छोर तक पहुंच सके.

माइनर की सफाई का मांग
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:33 PM IST

रोहतक: महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष है. रविवार को निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुंच कर रोष प्रकट किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- इनेलो-कांग्रेस की कमजोरी का बीजेपी को मिला फायदा, लगातार बढ़ रहा कुनबा

किसानों ने बताया कि निंदाना माइनर में कई महीनों से सफाई न होने से हमारे खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. निंदाना के किसानों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है समस्या का समाधान नहीं करता.

रोहतक: महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष है. रविवार को निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुंच कर रोष प्रकट किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- इनेलो-कांग्रेस की कमजोरी का बीजेपी को मिला फायदा, लगातार बढ़ रहा कुनबा

किसानों ने बताया कि निंदाना माइनर में कई महीनों से सफाई न होने से हमारे खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. निंदाना के किसानों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है समस्या का समाधान नहीं करता.

Intro:महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनहोर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष।आज निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुच कर रोष प्रकट किया।Body:शॉट दो।
बाईट 3 राज सिंह किसान।Conclusion:महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनहोर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष।आज निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुच कर रोष प्रकट किया।किसानों ने बताया कि फरमाणा निंदाना माइनर में कई महीनों से सफाई न होने से हमारी टेल तक पानी नही पहुच पाता जिए हमे काफी परेशानी हो रही है।निंदाना के किसानों का कहना है कि कई बार एक्सन को इस समस्या से लिखित में अवगत करा चुके है लेकिन एक्सन सिर्फ आश्वासन देता समाधान नही।किसानो ने बताया कि कहने में तो हम मुख्यमंत्री के गांव के है लेकिन मुख्यमंत्री के गांव के किसान ही परेशान होंगे तो प्रदेश के किसानों को कैसे संभालेंगे मुख्यमंत्री।किसानों ने बताया कि लोन लेकर 50 हजार रुपए ठेके पर जमीन लेकर बिजाई कर रहे है अगर पानी नही मिलता तो कैसे फसल होगी और कैसे बैंक का लोन क्लीयर करेंगे ऐसे में आत्म हत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द माइनर की सफाई की जाए ताकि हम पूरा पानी मिल सके और हमारा ट्यूबल का खर्चा कम हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.