ETV Bharat / city

Agnipath Protest Update: अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के युवाओं का दिल्ली मार्च

अग्निपथ योजना को लेकर हरियाणा में शनिवार को भी युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जिलों में युवा ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसी विरोध प्रदर्शन के बीच भिवानी जिले से काफी संख्या में युवाओं ने दिल्ली कूच (Haryana Youth march to Delhi against Agnipath) कर दिया है.

Agnipath Protest Update
Agnipath Protest Update
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:54 PM IST

रोहतक: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भिवानी के तोशाम से दिल्ली कूच के लिए निकला युवाओं का काफिला शनिवार दोपहर को रोहतक के महम पहुंच गया. यहां पहुंचने पर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने युवाओं का खुलकर समर्थन किया. इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और सरकार की इस योजना का विरोध किया. इस दौरान सीसर वाले पुल के पास एकजुट होकर युवाओं ने योजना के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया.

दिल्ली कूच की शुरूआत एक दिन पहले तोशाम से हुई थी. इस मार्च का समापन दिल्ली में होगा. हालांकि दिल्ली कूच कर रहे युवाओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन महम के विधायक ने इसका पुरजोर विरोध किया और चेतावनी दी कि सरकार व प्रशासन युवाओं के रास्ते में बाधा डालने का प्रयास न करे. पुलिस अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला दिया तो विधायक ने कहा कि ये युवा आतंकवादी नहीं हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांगने के लिए आवाज उठा रहे हैं.

Agnipath Protest Update: अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के युवाओं का दिल्ली मार्च

विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए सेना में स्थाई भर्ती के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार से मांग की गई है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. इसके अलावा महम के विधायक ने युवाओं से भी शांति की राह पर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति और अनुशासन का पालन करके ही किसानों की लड़ाई जीती गई थी और इसी दम पर जवानों की लड़ाई भी जीतेंगे.

सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ शनिवार को भी हरियाणा समेत राज्यों से प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यूपी-बिहार में वाहन जला दिए गए. पंजाब में स्टेशन में तोड़फोड़ की गई. चेन्नई में वॉर मेमोरियल के पास युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया. बिहार में संगठनों ने केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस बंद को राजद व महागठबंधन के साथ ही वीआईपी ने भी अपना समर्थन दिया है. हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है.

ये भी पढ़ें-गोहाना में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस पर की पत्थरबाजी

रोहतक: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भिवानी के तोशाम से दिल्ली कूच के लिए निकला युवाओं का काफिला शनिवार दोपहर को रोहतक के महम पहुंच गया. यहां पहुंचने पर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने युवाओं का खुलकर समर्थन किया. इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और सरकार की इस योजना का विरोध किया. इस दौरान सीसर वाले पुल के पास एकजुट होकर युवाओं ने योजना के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया.

दिल्ली कूच की शुरूआत एक दिन पहले तोशाम से हुई थी. इस मार्च का समापन दिल्ली में होगा. हालांकि दिल्ली कूच कर रहे युवाओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन महम के विधायक ने इसका पुरजोर विरोध किया और चेतावनी दी कि सरकार व प्रशासन युवाओं के रास्ते में बाधा डालने का प्रयास न करे. पुलिस अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला दिया तो विधायक ने कहा कि ये युवा आतंकवादी नहीं हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांगने के लिए आवाज उठा रहे हैं.

Agnipath Protest Update: अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के युवाओं का दिल्ली मार्च

विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए सेना में स्थाई भर्ती के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार से मांग की गई है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. इसके अलावा महम के विधायक ने युवाओं से भी शांति की राह पर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति और अनुशासन का पालन करके ही किसानों की लड़ाई जीती गई थी और इसी दम पर जवानों की लड़ाई भी जीतेंगे.

सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ शनिवार को भी हरियाणा समेत राज्यों से प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यूपी-बिहार में वाहन जला दिए गए. पंजाब में स्टेशन में तोड़फोड़ की गई. चेन्नई में वॉर मेमोरियल के पास युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया. बिहार में संगठनों ने केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस बंद को राजद व महागठबंधन के साथ ही वीआईपी ने भी अपना समर्थन दिया है. हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है.

ये भी पढ़ें-गोहाना में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस पर की पत्थरबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.