बीजापुर/ रोहतक: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को आईईडी (IED) ब्लास्ट हुआ है. घटना पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास बुधवार शाम को हुई. सीआरपीएफ जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान कैंप के 1 किलोमीटर के दायरे में IED ब्लास्ट हो गया जिसमें जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है. जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है.
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय (Bijapur SP Anjaneya Varshney) ने बताया कि बुधवार को सीआरपीएफ 196 के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. रूटीन गश्त के दौरान ही चितांवागु नदी के पास शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में जवान सतपाल सिंह आ गया. शहीद के पार्थिव शरीह को पामेड के रास्ते तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया गया. वहां सलामी देने के बाद हेलिकॉप्टर से रोहतक के बोहर गांव रवाना कर दिया गया.सत्यपाल के पिता फूल सिंह गुप्तचर इकाई रोहतक में वाटर कैरियर के पद से सेवानिवृत हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते पहले ही नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवान का नाम नूर हुसैन था. वे हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले थे. नूर हुसैन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ही तैनात थे. ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर हमला किया था, जिसमें नूर हुसैन शहीद हो गए थे.