ETV Bharat / city

रोहतक में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, कांग्रेस विधायक ने लिया जायजा

रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने शनिवार को जिले में बरसात के कारण हुए जलभराव का जायजा (Waterlogging in Rohtak) लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए बरसात के लिए किए गए इंतजाम को फ्लॉप करार (Bharat Bhushan Batra on BJP) दिया.

Waterlogging in Rohtak
रोहतक में जलभराव
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:00 AM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में पिछले दो दिन से तेज बारिश (Heavy Rain in Rohtak) की वजह से जलभराव हो गया (Waterlogging in Rohtak) है. जिसका जायजा लेने के लिए रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा शनिवार को बरसाती पानी में उतरे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में 30 जून की बारिश के बाद हुए भारी नुकसान से भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और इसी वजह से रोहतक में बाढ़ के हालात पैदा हो (Bharat Bhushan Batra on Waterlogging) गए.

बतरा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर जलभराव का मुद्दा उठाएंगे. दरअसल रोहतक जिला में पिछले 2 दिन से तेज बरसात हो रही है. इस बरसात की वजह से ज्यादातर निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जून के अंतिम सप्ताह में हुई बरसात की वजह से कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया था. तब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में दोबारा ऐसे हालात पैदा नहीं (Bharat Bhushan Batra on BJP) होंगे.

रोहतक में जलभराव.

उन्होंने कहा कि बाजार हो या रिहायशी इलाके पूरे शहर में कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां जलभराव न हुआ हो. उन्होंने कहा कि पिछली बरसात से हुए नुकसान का मामला उन्होंने विधानसभा में उठाया था और स्थानीय अधिकारियों को पत्र भी लिखा. तब विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है, उसकी जांच होंगी. इसके बावजूद रोहतक प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज किया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

जिसका खामियाजा एक बार फिर शहरवासी भुगत रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों प्रशासन ने नालों की सफाई पहले नहीं करवाई? बरसात के मौसम के मद्देनजर जो आवश्यक इंतजाम किए जाने चाहिए थे क्यों नहीं किए गए? उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की घनघोर लापरवाही का ही नतीजा है कि बरसात शुरू होते ही शहर के ज्यादातर इलाकों से बिजली गुल हो गई और जलभराव हो गया है.

ये भी पढ़ें: Video: साइबर नहीं ये है समंदर सिटी गुरुग्राम, कार नहीं नाव लेकर निकलिए!

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में पिछले दो दिन से तेज बारिश (Heavy Rain in Rohtak) की वजह से जलभराव हो गया (Waterlogging in Rohtak) है. जिसका जायजा लेने के लिए रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा शनिवार को बरसाती पानी में उतरे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में 30 जून की बारिश के बाद हुए भारी नुकसान से भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और इसी वजह से रोहतक में बाढ़ के हालात पैदा हो (Bharat Bhushan Batra on Waterlogging) गए.

बतरा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर जलभराव का मुद्दा उठाएंगे. दरअसल रोहतक जिला में पिछले 2 दिन से तेज बरसात हो रही है. इस बरसात की वजह से ज्यादातर निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जून के अंतिम सप्ताह में हुई बरसात की वजह से कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया था. तब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में दोबारा ऐसे हालात पैदा नहीं (Bharat Bhushan Batra on BJP) होंगे.

रोहतक में जलभराव.

उन्होंने कहा कि बाजार हो या रिहायशी इलाके पूरे शहर में कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां जलभराव न हुआ हो. उन्होंने कहा कि पिछली बरसात से हुए नुकसान का मामला उन्होंने विधानसभा में उठाया था और स्थानीय अधिकारियों को पत्र भी लिखा. तब विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है, उसकी जांच होंगी. इसके बावजूद रोहतक प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज किया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

जिसका खामियाजा एक बार फिर शहरवासी भुगत रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों प्रशासन ने नालों की सफाई पहले नहीं करवाई? बरसात के मौसम के मद्देनजर जो आवश्यक इंतजाम किए जाने चाहिए थे क्यों नहीं किए गए? उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की घनघोर लापरवाही का ही नतीजा है कि बरसात शुरू होते ही शहर के ज्यादातर इलाकों से बिजली गुल हो गई और जलभराव हो गया है.

ये भी पढ़ें: Video: साइबर नहीं ये है समंदर सिटी गुरुग्राम, कार नहीं नाव लेकर निकलिए!

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.