रोहतक: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाई धर्मेंद्र हुड्डा के निधन के बाद सीएम मनोहर लाल रविवार को रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, अलवर के सांसद महंत बालक नाथ और रोहतक से पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.
इलाज के दौरान हुआ निधन
धर्मेंद्र हुड्डा के निधन के बाद आज फूल चुगने की रस्म हुई, जबकि 15 नवंबर को नांदल भवन में उनकी तेरहवीं होगी. आपको बता दें धर्मेंद्र हुड्डा काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. पीजीआई में उनका इलाज भी चल रहा था. बृहस्पतिवार को देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
-
आज रोहतक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री @BhupinderSHooda जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके छोटे भाई स्व. श्री धर्मेन्द्र हुड्डा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। pic.twitter.com/5nGTdBgJoJ
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज रोहतक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री @BhupinderSHooda जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके छोटे भाई स्व. श्री धर्मेन्द्र हुड्डा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। pic.twitter.com/5nGTdBgJoJ
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 10, 2019आज रोहतक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री @BhupinderSHooda जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके छोटे भाई स्व. श्री धर्मेन्द्र हुड्डा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। pic.twitter.com/5nGTdBgJoJ
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 10, 2019
रामबाग श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे डी-पार्क स्थित आवास से शीलाबाई चौक स्थित रामबाग श्मशान घाट तक घर्मेंद्र हुड्डा की अंतिम यात्रा निकाली गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा का हुआ अंतिम संस्कार, कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद