ETV Bharat / city

खुद को सुल्तान समझने वाले अब शहजादी को बुला रहे: कै. अभिमन्यु

कैप्टन अभिमन्यु ने जिले में हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस बौखला गई है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 4, 2019, 5:04 PM IST

Updated : May 4, 2019, 5:37 PM IST

रोहतक: वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

'कुछ लोग खुद को समझते थे फन्ने खां'
इस दौरान उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने आप को फन्ने खां समझा करते थे, अपने आप को सुल्तान माना करते थे. आज उन लोगों को शहजादी को बुलाना पड़ रहा है.

क्लिक कर देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: सेना के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं पीएम- किरण

'मोदी को पीएम बनाने के लिए लड़ रहे चुनाव'
वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर उन्होंने कहा हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं. हमने तो कभी अपने आप को शहजादा और सुल्तान नहीं कहा. हमने तो पहले ही कहा कि हम मोदी को पीएम बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

'जनता सिखाएगी सबक'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों का भाईचारा तोड़ने और जलाने का काम किया है. राजनीतिक फायदा लेने का काम करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. 12 मई को जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी.

कांग्रेस की बौखलाहट आई सामने
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जनता ने बीजेपी को दोबारा चुनने का काम किया है और प्रियंका गांधी की रैली से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये सिर्फ कांग्रेस की बौखलाहट है.

रोहतक: वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

'कुछ लोग खुद को समझते थे फन्ने खां'
इस दौरान उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने आप को फन्ने खां समझा करते थे, अपने आप को सुल्तान माना करते थे. आज उन लोगों को शहजादी को बुलाना पड़ रहा है.

क्लिक कर देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: सेना के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं पीएम- किरण

'मोदी को पीएम बनाने के लिए लड़ रहे चुनाव'
वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर उन्होंने कहा हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं. हमने तो कभी अपने आप को शहजादा और सुल्तान नहीं कहा. हमने तो पहले ही कहा कि हम मोदी को पीएम बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

'जनता सिखाएगी सबक'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों का भाईचारा तोड़ने और जलाने का काम किया है. राजनीतिक फायदा लेने का काम करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. 12 मई को जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी.

कांग्रेस की बौखलाहट आई सामने
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जनता ने बीजेपी को दोबारा चुनने का काम किया है और प्रियंका गांधी की रैली से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये सिर्फ कांग्रेस की बौखलाहट है.

Download link 

5 files 
ROHTAK-CAPTAIN ABHIMANYU PC-01.mp4 
ROHTAK-CAPTAIN ABHIMANYU PC-03 BYTE.mp4 
ROHTAK-CAPTAIN ABHIMANYU PC-05 BYTE.mp4 
ROHTAK-CAPTAIN ABHIMANYU PC-02 BYTE.mp4 
ROHTAK-CAPTAIN ABHIMANYU PC-04 BYTE.mp4 

 प्रियंका गांधी के रोड़ शो का नही होगा कोई असर-कैप्टन

एंकर-वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रियंका गांधी के हरियाणा में होने वाले रोड़ शो को लेकर बोले कि इस रोड़ शो से कोई फर्क पड़ने वाला नही है, ये केवल कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट है। कांग्रेस ने केवल प्रदेश के भाई चारे को तोड़ने व जलाने का काम किया है। वे रोहतक़ में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। 

वीओ-1 कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के लोंगों का भाई चारा तोड़ने व जलाने का काम किया है। ऐसे राजनीतिक  फायदा लेने का काम करने वालो को जनता माफ नही करेगी। 12 मई को जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी । जनता ने भाजपा को दुबारा चुनने का मन बना लिया है। हरियाणा में प्रिंयका गांधी के दौरों पर दिया ब्यान कोई असर नही, ये सिर्फ कांग्रेस की बोखलाहट है।

वीओ-2 उन्होंने कहा कि देश मे नरेन्द्र मोदी की लहर । देश की सुरक्षा के मामले में भाजपा की राष्ट्रीय हित की नीति है। जबकि कांग्रेस की देश को तोड़ने की नीति । 2014 में जो कमी रही थी अबकी बार होगी पूरी । चुनाव की तारीख नजदीक है और अब 7 दिन तक ओर मेहनत करनी होगी । हरियाणा में परिवारवाद की नीति को जनता खत्म करेगी । जिस तरह से जन समर्थन मिल रहा है रोहतक व सोनीपत की सीट जीत तय है। परिवार वाद की राजनीति देश से खत्म होनी चाहिए । दूसरी सरकारों में नोकरिया बेची जाती थी पर्चियां चलती थी।भाजपा सरकार में नोकरियों में पारदर्शिता व ट्रासपर प्रणाली टेंडर ऑनलाइन किया।

बाईट कैप्टन अभिमन्यु, वित्तमंत्री हरियाणा
Last Updated : May 4, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.