रोहतक: लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मंगलवार को रोहतक में अधिकारियों के साथ निगरानी कमेटी की बैठक ली. इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने बरोदा उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि सरकार के विकास कार्यों के चलते बरोदा सीट भाजपा की झोली में आएगी.
बैठक में भाजपा सांसदों ने अधिकारियों की ली क्लास
रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने आज जिला विकास भवन में अधिकारियों की बैठक ली और इस बैठक के दौरान पेंडिंग पड़े विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. कई बार सांसदों ने अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे, लेकिन अधिकारी सही से जवाब नहीं दे पाए तो भाजपा सांसदों ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सभी अधिकारी विकास कार्यों को प्राथमिकता दें और लोगों की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा सुनें.
बैठक के बाद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक करने का एक ही मकसद था कि विकास कार्यों को पूरा करें और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है इसलिए किसी भी व्यक्ति को कोई भी तकलीफ नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव के लिए मथुरा तैयार, ये है पूजा का पूरा कार्यक्रम
वहीं दूसरी ओर बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद अरविंद शर्मा पूरी तरह से आश्वस्त दिखे. उनका कहना है कि बरोदा विधानसभा की सीट भाजपा की झोली में आएगी क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों ने सराहा है इसलिए लोग भाजपा पर विश्वास करते हैं और इस सीट पर बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी. वहीं सांसद कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर कहा कि भारत में भी जल्द वैक्सीन आएगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है. गौरतलब है कि रूस ने वैक्सीन लॉन्च कर दी है और रूस के राष्ट्रपति की बेटी को पहला टीका लगाया गया है.