रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव प्रचार को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अगर समय मिलेगा तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में चुनाव प्रचार करने जाएंगे अन्यथा उनका चुनाव विधानसभा की जनता ही लड़ेगी.
हुड्डा नहीं जनता लड़ रही चुनाव
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. वहां मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में प्रचार करने की अपील की. साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनका चुनाव हमेशा जनता लड़ती है और गढ़ी सांपला किलोई की जनता ने उन्हें फ्री कर दिया है. जनता ही उनका चुनाव लड़ेगी और वे पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
हरियाणा में बनेगी कांग्रेस सरकार
वहीं पार्टी की जीत का दावा करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह का जन समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, उससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. इस बार हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा सरकार का बड़ा यू टर्न, बिजली विभाग में SDO की भर्ती रद्द
बागी नेता प्रत्याशियों का समर्थन करें
बागी नेताओं पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो कांग्रेस के बागी नामांकन कर चुके हैं. वे उनसे अपील करते हैं कि कांग्रेस में विश्वास रखने वाले कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करें. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 75 पार करने का बीजेपी का केवल जुमला है. हुड्डा ने दशहरे के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में लोग खुशहाल रहें और भाईचारा और अमन बना रहे.